
मुंबई| अभिनेता रोहित खुराना को अब कलर्स टेलीविजन पर प्रसारित हो रहे शो ‘कर्मफल दाता शनि’ में शनि देवता के वयस्क किरदार में देखा जाएगा। इस ऐतिहासिक किरदार को निभाने के लिए जहां एक ओर रोहित उत्साहित हैं, वहीं दूसरी ओर उन्हें थोड़ी घबराहट भी हो रही है।
लंबी पारी खेलने के मूड में हैं आलिया, पूरे किए पांच साल
‘कर्मफल दाता शनि’ में 10 साल का अंतराल आएगा और इसके बाद शनि देवता को व्यस्क रूप में देखा जाएगा।
रोहित ने एक बयान में कहा, “मैं इस किरदार को निभाने के लिए उत्सुक भी हूं और थोड़ा घबराया हुआ भी हूं। मैं पहली बार एक ऐतिहासिक किरदार निभा रहा हूं।”
रणविजय सिंह ने लॉन्च किया पर्सनल ऐप, फैंस ने किया सपोर्ट
रोहित ने कहा, “यह किरदार बेहद चुनौतीपूर्ण है और इसे निभाना एक बड़ी जिम्मेदारी है। मैं इस किरदार को निभाने का इंतजार कर रहा हूं और आशा है कि इसमें मुझे दर्शकों का समर्थन जरूर मिलेगा।”
देखें वीडियो :-
https://youtu.be/-x2S7Scp7ZU