नहीं रहे एक्टर Puneeth Rajkumar, दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में हुए थे भर्ती

पुनीत राजकुमार (Puneeth Rajkumar) को आज (29 अक्टूबर) हर्ट अटैक आने के बाद बेंग्लुरु के विक्रम अस्पताल में आईसीयू (ICU) में भर्ती कराया गया था, जहाँ उनका निधन हो गया है। उनके निधन की ख़बर क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) ने ट्वीट के ज़रिए दी है। 46 वर्षीय पुनीत राजकुमार (Puneeth Rajkumar) को कन्नड़ सिनेमा (Kannada Cinema) का पावर स्टार कहा जाता था।

Puneeth Rajkumar

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले उन्हें सीने में दर्द उठा, जिसके बाद हॉस्पिटल ले जाया गया, जहाँ हार्ट अटैक की पुष्टि हुई। क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) ने यह जानकारी दी है की पुनीत राजकुमार (Puneeth Rajkumar) का निधन हो गया है। क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) ने टविटर पर लिखा, ‘ये बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि एक्टर पुनीत राजकुमार नहीं रहे. उनके परिवार, दोस्त और फैंस को मेरी संवेदनाएं।’

Tweet of Cricketer Venkatesh Prasad

पुनीत राजकुमार (Puneeth Rajkumar) को उनके फ़ैन्स ने अप्पु नाम दिया था। वह लेजेंड एक्टर राजकुमार (Rajkumar) और पारवथम्मा (Parvathamma) के बेटे थे। पुनीत राजकुमार (Puneeth Rajkumar) ने ‘अभी’, ‘अजय’, ‘अरासु’, ‘राम’, ‘हुडुगारु’ और ‘अनजनी पुत्र’ जैसी फेमस फिल्मों में काम किया है। ‘Bettada Hoovu’ नामक फिल्म में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम कर के उन्होने अपने करियर की शुरुआत की थी, जिसके लिए उनहे बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी मिला था। यह फिल्म 1985 में रिलीज हुई थी।

पुनीत राजकुमार (Puneeth Rajkumar) को ‘Yuvarathnaa’ फिल्म में आखिरी बार देखा गया था, जो इसी साल (2021) में पुनीत राजकुमार फिल्मस् (Puneeth Rajkumar Films) द्वारा रिलीज किया गया था।

यह भी पढ़ें- कमज़ोर दिखे शाहरुख़, आर्यन के वकील ने बताया कैसे काटे किंग खान ने 25 दिन

LIVE TV