नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) को सुधीर मिश्रा (Sudhir Mishra) द्वारा निर्देशित फ़िल्म ‘Seious Men’ के लिए इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड में बेस्ट एक्टर कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था, जिसकी जानकारी नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) ने अपने फ़ैन्स से साझा की थी। ‘Des’ फ़िल्म के लिए स्कॉटिश एक्टर डेविड टेनैन्ट (David Tennant) ने बेस्ट एक्टर कैटेगरी में अवार्ड जीता और नवाज़ुद्दीन (Nawazuddin) नहीं जीत सके। साथ ही साथ, सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) अभीनित वेब सीरीज़ ‘Arya’ और स्टैंडअप कॉमेडियन वीर दास (Vir Das) भी केई अवीर्ड नहीं जीत सके।

इंस्टाग्राम पर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) ने इस फ़िल्म के मेकिंग के दौरान की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह फ़िल्म के निर्देशक सुधीर मिश्रा (Sudhir Mishra) के साथ नज़र आ रहे हैं। इन तस्वीरों को पोस्ट कर के नवाज़ुद्दीन (Nawazuddin) ने लिखा, ‘Serious Men कई कारणों से एक ड्रीम प्रोजेक्ट था और उनमें से एक वजह रहा महान निर्देशक सुधीर मिश्रा (Sudhir Mishra) के साथ काम करने का मौका। प्रतिष्ठित एम्मीज़ के लिए नामांकित होना सम्मान की बात है। मैं यहाँ अपना पिछला अनुभव आज भी नहीं भूल सकता। मैं बहुत खुश हूँ क्योंकि एम्मीज़ में यह मेरा दूसरा अवसर है और वह भी नेटफ़्लिक्स टाइटल के साथ।’

इस पोस्ट पर फ़ैंस कमेंट कर नवाज़ (Nawaz) को बेस्ट एक्टर बता रहे हैं और इस फ़िल्म को बेहतरीन फिल्म बता रहे हैं। इस पोस्ट पर एक फ़ैन ने लिखा, ‘बधाई हो, आप ये डिज़र्व करते हैं लेजेंड।’ दूसरे यूज़र ने लिखा, ‘भारतीय सिनेमा इतिहास के सर्वश्रेष्ठ फ़िल्मों से से एक।’ नवाज़ुद्दीन (Nawazuddin) आज भारतीय सिनेमा के दिग्गज एक्टर्स में गिने जाते हैं। नवाज़ (Nawaz) ने Seious Man के अलावा कई ऐसी वेब सीरीज़ की हैं जिसमें उनके अभिनय की खूब तारीफ़ हुई, जिसमें ‘Raat Akeli Hai’, ‘Ghoomketu’, ‘Gangs of Wasseypur’ जैसे नाम शामिल हैं।
यह भी पढ़ें – मशहूर सिंगर ने कॉन्सर्ट के दौरान फ़ैन के चेहरे पर किया पेशाब, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है विडीयो