मशहूर सिंगर ने कॉन्सर्ट के दौरान फ़ैन के चेहरे पर किया पेशाब, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है विडीयो
अमरीकी सिंगर सोफिया उरिस्ता (Sophia Urista) ने पिछले हफ़्ते एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान अपने एक मेल फ़ैन को स्टेज पर बुला कर उसे स्टेज पर लिटाया और अपनी पैंट नीचे कर के उसके चेहरे पर पेशाब कर दिया। इस घटना का विडीयो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और सोफिया उरिस्ता (Sophia Urista) को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। सोफ़िया (Sophia) ने अपनी इस हरकत के लिए माफ़ी माँगते हुए अपने इंस्टाग्राम पर लिखा कि, ‘उनका इरादा किसी को दुख पहुँचाने का नहीं था।’
सोफिया उरिस्ता (Sophia Urista) ने एक बयान में कहा कि, “मैं स्टेज पर हमेशा अपनी लिमिट में रही हूँ। लेकिन उस रात मैं अपनी लिमिट भूल गई। मैं अपने परिवार अपने बैंड और सबसे ज़्यादा अपने फ़ैंस से प्यार करती हूँ। मैं स्वीकार करती हूं कि मेरा पेशाब करने का स्टंट सही नहीं था। मैं इसके लिए माफ़ी माँगती हूं, मेरी मंशा लोगों को आहत करने की नहीं थी।”
इस घटना के बाद सिंगर के बैंड ‘ब्रास अगेंस्ट’ ने भी माफी माँगी है माँगते हुए ट्विटर पर लिखा, “सोफिया उरिस्ता (Sophia Urista) बहुत ज़्यादा उत्साहित हो गई थीं। इसकी हम लोगों ने उम्मीद भी नहीं की थी। हालांकि आप लोग दोबारा हमारे शो में ऐसा नहीं देखेंगे। ये पूरी घटना अप्रत्याशित (unexpected) थी।’
यह भी पढ़ें – महिला को यूरिन का टेस्ट शैंपेन जैसा लगता, दिन में 5 ग्लास पीती खुद का यूरिन