1 सितंबर तक NCB की हिरासत में रहेंगे अरमान कोहली, ड्रग्स केस में हुए थे गिरफ्तार

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने ड्रग्स केस में टीवी अभिनेता अरमान कोहली को गिरफ्तार किया था। जिसमें अब उन्हें 1 सितंबर तक कोई राहत नहीं मिलेगी। 1 सितंबर तक अरमान कोहली को एनसीबी की हिरासत में ही रहना होगा। बता दें कि अभिनेता और बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट अरमान कोहली के घर हाल ही में एनसीबी का छापा पड़ा था। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। 28 अगस्त को एनसीबी ने ड्रग्स से जुड़े मामले में अरमान के घर छापा मारा था जहां से उन्होंने कुछ ड्रग्स बरामद किए थे।

Bollywood actor Armaan Kohli arrested in drugs case | The News Minute

आपको बता दें कि एनसीबी ने शनिवार दोपहर को अरमान कोहली के जुहू स्थित बंगले में छापेमारी की और पूछताछ घंटों की पूछताछ के बाद उन्हें अपनी जीप में बिठाकर ले गई। बताया जा रहा है कि अरमान के घर पर हुई छापेमारी के दौरान एनसीबी को कुछ मात्रा में ड्रग्स भी बरामद हुई है। फिलहाल ड्रग्स को लेकर अभी उसकी मात्रा कितनी है और उनका ड्रग्स मामले में किससे कनेक्शन है, इसे लेकर अभी तक एनसीबी की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की गई है।

उल्लेखनीय है कि अरमान कोहली मुम्बई के जुहू स्थित विकास पार्क नामक सोसाइटी के बंगला नंबर 10 में अपने माता-पिता के साथ रहते हैं। इस सोसाइटी में कुल 17 बंगले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अरमान कोहली कोहली समेत एक पेडलर गिरफ्तार एनसीबी मुंबई ने आबकारी अधिनियम की कई धाराओं में केस दर्ज किया है। अरमान कोहली के साथ ही ड्रग पेडलर अजय राजू सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है।

LIVE TV