एक्टर अरमान कोहली को NCB ने पूछ-ताछ के बाद किया गिरफ्तार,ड्रग्स बरामद

लंबी पूछताछ के बाद एक्टर अरमान कोहली को ड्रग्स मामले में NCB ने गिरफ्तार कर लिया हैं। बीते दिन NCB ने अरमान कोहली के घर पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने छापेमारी की थी। छापेमारी में घर से कुछ मात्रा में कोकेन ड्रग्स भी बरामद हुई थी। जिसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया था। अब उन्हें 12 घंटे तक पूछताछ किए जाने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है।

अभिनेता अरमान कोहली के छोटे भाई रजनीश कोहली का निधन | Actor Armaan Kohli's  younger brother Rajneesh Kohli dies

आपको बता दें कि एनसीबी ने शनिवार दोपहर को अरमान कोहली के जुहू स्थित बंगले में छापेमारी की और पूछताछ घंटों की पूछताछ के बाद उन्हें अपनी जीप में बिठाकर ले गई। बताया जा रहा है कि अरमान के घर पर हुई छापेमारी के दौरान एनसीबी को कुछ मात्रा में ड्रग्स भी बरामद हुई है। फिलहाल ड्रग्स को लेकर अभी उसकी मात्रा कितनी है और उनका ड्रग्स मामले में किससे कनेक्शन है, इसे लेकर अभी तक एनसीबी की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की गई है।

उल्लेखनीय है कि अरमान कोहली मुम्बई के जुहू स्थित विकास पार्क नामक सोसाइटी के बंगला नंबर 10 में अपने माता-पिता के साथ रहते हैं। इस सोसाइटी में कुल 17 बंगले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अरमान कोहली कोहली समेत एक पेडलर गिरफ्तार एनसीबी मुंबई ने आबकारी अधिनियम की कई धाराओं में केस दर्ज किया है। अरमान कोहली के साथ ही ड्रग पेडलर अजय राजू सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है।

इससे पहले एनसीबी ने टीवी एक्टर गौरव दीक्षित के घर छापेमारी की थी और वहां से एमडी और चरस जैसे नशीले पदार्थ बरामद किए थे। गौरव को 30 अगस्त तक के लिए एनसीबी की हिरासत में भेज दिया गया है। एक्टर को एनसीबी की मुंबई जोनल टीम ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया था और मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया गया।

बता दें कि NCB की 11 सदस्यीय टीम अरमान कोहली के बंगले में छापेमारी के दौरान मौजूद थी। बाद में शाम को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे़ भी शाम को अरमान कोहली से पूछताछ के लिए पहुंचे थे। गौरतलब हैं कि अरमान कोहली का विवादों से पुरानी नाता रहा है। 2018 में उनकी लिव इन पार्टनर नीरू रंधावा ने उनपर गाली-गलौच और मारपीट का इल्जाम लगाया था।

LIVE TV