IOS में नया अपडेट लाया वाट्स एप, मिलेगा मीडिया प्रीव्यू सक्रिय

सैन फ्रांसिस्को। फेसबुक की स्वामित्व वाले मैसेंजर एप वाट्स एप ने मंगलवार को आईओएस 10 या उससे ऊपर के डिवाइसों के लिए एक नया अपडेट ‘नोटिफिकेशन एक्सटेंशन’ के साथ जारी किया, जो यूजर्स को मीडिया फाइल को ऑन-स्क्रीन नोटिफिकेशन पर भी देखने और डाउनलोड करने की सुविधा देता है।

वाट्स एप अपडेट

नए वाट्स एप फीचर्स को रीलिज से पहले ही परीक्षण करनेवाली डब्ल्यूएबीटाइंफोन ने पुष्टि की है कि कुछ आईओएस यूजर्स द्वारा प्राप्त नया एक्सटेंशन वाट्स एप के वर्शन 2.18.80 का हिस्सा है और यह यूजर्स के ऑटो डाउनलोड विकल्प के निष्क्रिय होने पर नोटिफिकेशन से ही इमेजेज और जीआईएफ (ग्राफिक्स इंटरचेंज फॉर्मेट्स) को डाउनलोड करने की सुविधा देता है।

यह भी पढ़ेंः नॉच डिस्प्ले के साथ लांच हो गया Honor 9N, 31 जुलाई से फ्लिपकार्ट पर मिलेगा

कंपनी ने अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है कि यह एंड्रायड यूजर्स के लिए कब जारी किया जाएगा।

अपने पिछले अपडेट में वाट्स एप ने नया फीचर ‘फॉरवर्डेड’ टैग लांच किया था, जो मैसेज फॉरवर्ड करने पर उसके साथ ही जाता है।

LIVE TV