पेपर लीक मामले में कार्रवाई जारी, CM योगी ने शिक्षा निदेशक को दिखाया बाहर का रास्ता

दिलीप कुमार

बलिया पेपर लीक मामले में पूर्व माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय कुमार पांडेय कार्यवाई हो गई है। उत्तर प्रदेश सरकार ने विनय कुमार पाण्डेय को निलंबित कर दिया है। योगी 2.0 में कोई भी दोषी बचने वाला नहीं, चाहे वह सरकारी हो या गैर सरकारी योगी का चाबुक इन दिनों सब पर चलता दिखाई दे रहा है।

बलिया पेपर लीक मामले में आरोपियों पर कार्रवाई जारी है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के पूर्व माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय कुमार पांडेय पर भी शासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया। बलिया पेपर लीक कांड में पूर्व निदेशक विनय कुमार पांडेय के खिलाफ भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे थे।

पिछले महीनों बलिया में यूपी बोर्ड परीक्षा का पर्चा लीक होने के बाद से ही विनय कुमार पांडेय पर शासनात्मक कार्रवाई की तलवार लटक रही थी। प्रशासन के सख्त रवैए से ये संकेत उसी समय मिलने लगे थे कि पूर्व माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय कुमार पांडेय को हटा दिया जाएगा।

पर्चा लीक मामले में लपेटे में आए विनय पांडेय के बारे में यह प्रचलित है कि इनकी छवि शिक्षा विभाग में सबसे भ्रष्ट और कुख्यात अफसर की है। माध्यमिक शिक्षा के सबसे दागी अफसर कहे जाने वाले विनय पांडेय हर हुकूमत में सबके चहेते रहे हैं लेकिन योगी सरकार ने इन पर सख्त एक्शन लेते हुए सोमवार को निलंबित कर दिया।

आपको बता दें कि विनय पांडेय ने साल 2018 में माध्यमिक शिक्षा विभाग में निदेशक का पद संभाला था लेकिन बलिया पेपर लीक कांड मामले में गंभीर भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद इन्हें निलंबित कर दिया गया।

LIVE TV