पहले किया बेटी का क़त्ल, फिर जेल से निकल कर ख़ुद की फ़र्ज़ी मौत दिखाने के लिए मिस्त्री का किया ख़ून
दिल्ली के करावल नगर से 36 वर्षीय एक व्यक्ति ने एक मिस्त्री की हत्या कर उसकी लाश को अपने शव के रूप में दिखाने की कोशिश की, जिससे वह रिकॉर्ड में ‘मरा’ घोषित हो सके। लोनी बॉर्डर पुलिस ने शनिवार (11 दिसंबर) को जानकारी देते हुए बताया की शिव विहार कॉलोनी के सुदेश कुमार (आरोपी) को गिरफ़्तार कर लिया गया है और उसकी पत्नी अनुपमा को भी इस जुर्म में अपने पति का साथ देने के लिए गिरफ़्तार किया गया है। पुलिस ने बताया की, “सुदेश मार्च 2018 में अपनी नाबालिग बेटी की हत्या के संबंध में जेल में रह चुका है और उसे एक नियम के तहत कोविड-19 महामारी के दौरान पैरोल पर रिहा किया गया था।”
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) इराज राज़ा ने बताया कि, “पैरोल पर बाहर आने पर उसने हत्या के मामले में फिर से जेल जाने से बचने के लिए अपनी फ़र्ज़ी मौत दिखाने का फ़ैसला किया। अपनी फ़र्ज़ी मौत दिखाने के लिए सुदेश ने एक मिस्त्री को काम पर रखा और बाद में उसकी हत्या करके उसका चेहरा जला दिया तथा उसकी जेब में अपना आधार कार्ड रख दिया।”
यह भी पढ़ें – आजम खां की रिहाई के लिए महिला ने राष्ट्रपति को खून से लिखा पत्र, मांगी इच्छामृत्यु