बिजली विभाग की घोर लापरवाही चरमसीमा पर कभी भी हो सकता है हादसा
छत्तीसगढ़ के राज्य पखांजूर में विद्युत विभाग की जिम्मेदारी cspdcl के कंधों पर है,बावजूद उसके बिजली विभाग की लापरवाही चरमसीमा पर है। आपको बता दे कि, तहसील से सिविल आस्पताल जाने वाली मुख्य सड़क पर ट्रांसफर के नीचे लगाये गये फयूज बॉक्स इतने नीचे बरसात का मौसम है और ट्रांसफार्मर के नीचे लगाये गये।
फयूज बॉक्स जिसे कोई बच्चा या बेजुबान जानवर कभी भी बिजली के चपेट में आ सकता है , कोई भी बड़ा हादसा होने की पूरी सभवना बनी हुई है। कुछ दिन पूर्व पखांजूर पुराण बाजार चौक में एक मवेशियों की मौत बिजली की चपेट में आने से हुई थी।
मगर इसके बाबजूद भी विद्युत विभाग गम्भीर नही है ,अब बड़े हादसे का इन्तेजार कर रहे है। लेकिन आपको बता दे कि विभाग के सभी आला अधिकारियों का इसी रास्ते से आवाजाही होतो है, पर आज तक किसी भी जिम्मेदार अधिकारी की नजर शायद इस ट्रांसफार्मर पर नही पड़ी होगी।
शायद विभाग किसी बड़े हादसे को आमंत्रित दे रहा है, अब देखना होगो जब खबर मीडिया के माध्यम से उजागर होता है, तो जिम्मेदार कितना गंभीर होता है,अब देखने वाली बात है ।