मथुरा में हुआ भीषण हादसा, अज्ञात वाहन से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हुई ट्रॉली

आगरा-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोटवन बार्डर के निकट राजमार्ग के किनारे खड़ी एक ट्रॉली पर तेजगति से आ रही दूसरी ट्रॉली ने टक्कर मार दी। जिसकी वजह से एक चालक और दो क्लीनर की मौत हो गई। इस हादसे के बाद राजमार्ग पर जाम लग गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की सहायता से तीनों शवों को केबिन काटकर निकल लिया है। पुलिस मृतकों की जांच करने में जुटी है।

सूचना के मुताबिक सुबह करीब पौने चार बजे ट्रॉली संख्या RJ 05 GB 8433 पर मथुरा की ओर से आ रही एक अन्य ट्रॉली संख्या RJ 05 GB 3451 ने पीछे से आकर टक्कर मारी थी। जाम लगने पर कुछ देर के लिए पुलिस ने राजमार्ग पर एक लाइन को बंद कराकर दूसरी लाइन से यातायात को डायवर्ट कराया। प्रभारी निरीक्षक संजय त्यागी द्वारा शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

यह भी पढ़े-Babri Masjid Demolition: 29वीं बरसी आज, बढ़ाई गई सुरक्षा, मस्जिद से जुड़े पक्षों ने कहा- न मनाए काला दिवस

LIVE TV