AB De Villiers की वापसी की अटकलें हुई साफ़, वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम का ऐलान

आईपीएल 2021 में जिस तरह से एबी डिविलियर्स ने कमाल की बल्लेबाजी की उससे यकीन था कि डिविलियर्स एक बार फिर से साउथ अफ्रीकी टीम की ओर से खेलेंगे। फैन्स को यह उम्मीद थी कि टी-20 विश्व कप में मिस्टर 360 का चयन अफ्रीकी टीम में होगा। इसको लेकर साउथ अफ्रीकी बोर्ड निरंतर डिविलियर्स से टच में था। वहीं, साउथ अफीकी टीम का ऐलान वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए कर दिया गया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीकी टीम में एबी डिविलियर्स का नाम नहीं है, क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने कंफर्म किया है कि डिविलियर्स रिटायरमेंट से वापस नहीं आ रहे हैं। जिसके कारण ही उनका चयन टी-20 सीरीज के लिए नहीं किया गया है। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने कहा कि एबी ने “हमेशा के लिए फैसला कर लिया है कि उनका संन्यास अंतिम रहेगा।”

साल 2018 में डिविलियर्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद भी डिविलियर्स फ्रेंचाइजी क्रिकेट में अपना योगदान लगातार देते आ रहे हैं। हाल ही में आईपीएल में एबी ने शानदार बल्लेबाजी की, इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी एबी डिविलियर्स वर्तमान में टी-20 क्रिकेट के सबसे बेहतीन खिलाड़ियों में से एक माने जा रहे हैं। बता दें कि साउथ अफ्रीका कोच मार्क बाउचर को भी उम्मीद थी कि अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी-20 विश्व कप में एबी की वापसी टीम में होगी। लेकिन मिस्टर 360 ने रिटायरमेंट से वापस आने का मन नहीं बनाया है

LIVE TV