आरुषि मर्डर केस : कल आ सकता है तलवार दंपति की अपील पर हाई कोर्ट का फैसला

आरुषि मर्डर केसनई दिल्ली। देश के बहुचर्चित  को लेकर तलवार दम्पति के अपील पर कोर्ट अपना अंतिम फैसला सुनाने जा रहा है। इस हत्याकांड के मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने आरुषि के माता-पिता राजेश और नुपुर को ही दोषी माना था। फिलहाल दोनों गाजियाबाद की डासना जेल में सजा काट रहे हैं।

गाजियाबाद स्थित विशेष सीबीआई अदालत ने तलवार दम्पति को दोषी ठहराते हुए 26 नवंबर 2013 को राजेश तलवार और नुपूर तलवार को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। आरुषि इनकी ही बेटी थी।

तलवार दंपति ने सीबीआई अदालत के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील की थी, जिसको लेकर इलाहाबाद उच्च न्यायालय कल फैसला सुना सकता है।

न्यायमूर्ति एके मिश्रा और नयायमूर्ति बीके नारायण की खंडपीठ ने तलवार दंपति की अपील पर 7 सितंबर को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था और फैसला सुनाने के लिए 12 अक्तूबर की तारीख तय की थी।

गौरतलब है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए उत्तर प्रदेश की तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती ने इस हत्याकांड की जांच सीबीआई को सौंपी थी। तभी से यह मामला कोर्ट में चल रहा है।

बता दें 2008 में नोएडा के जलवायु विहार इलाके में 14 साल की आरुषि का शव उसके घर से बरामद हुआ था। इसको लेकर कई दन्त कथाये बुनी गई। वहीं पहले तो शक के घेरे में आए घर के नौकर हेमराज। लेकिन दो दिन बाद उनकी भी लाश मकान की छत से बरामद हुई थी।

LIVE TV