नाबालिग लड़की के साथ 3 लोगों ने किया RAPE
रामपुर
शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र निवासी ग्रामीण की नाबालिग बेटी का 3 लोग तमंचे के बल पर अपाहरण कर ले गये| एक ग्राम के नलकूप की कोठरी में बंधक बना कर उसके साथ गैंगरेप किया परिवार वाले जब रिपोर्ट दर्ज़ कराने गये थे आधी रात को 3 लोग तमंचा लेकर उस के घर मर घुस गये उसकी बेटी को बाइक पर बैठा कर ले गये शोर मचाने पर जान से मरने की धमकी दी अगले दिन वो रिपोर्ट दर्ज़ कराने के लिए कोतवाली गये लकिन पुलिस ने उनको भगा दिया 12अप्रैल की शाम को परिजनो ने बेटी को तलाश लिया पीडिता ने सारा किस्सा परिवार वालो को बतया किशोरी अपने परिवार के साथ कोतवाली भी गयी फिर भी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज़ नही की आज पीडिता परिवार के साथ sp के यंहा पहुँच गई SP ने शाहाबाद पुलिस को रिपोर्ट दर्ज़ करने के आदेश दिए हैं |