
मुंबई.सुपरस्टार आमिर खान ने फिल्म ‘दंगल’ की अपनी सह-कलाकार सान्या मल्होत्रा को उनकी आगामी फिल्म ‘पटाखा’ के लिए शुभकामनाएं दी है।
आमिर ने मंगलवार रात ट्वीट किया, “ट्रेलर बेहद पसंद आया सान्या! ‘दंगल’ के बाद आपकी पहली फिल्म। शुभकामनाएं।”
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्मकार विशाल भारद्वाज निर्देशित हास्य से भरपूर फिल्म ‘पटाखा’ दो बहनों बड़की और छुटकी के बारे में है।
फिल्म की कहानी जाने-माने लेखक चरण सिंह पथिक की एक लघु कथा पर आधारित है।
फिल्म में लोकप्रिय हास्य कलाकार सुनील ग्रोवर, अभिनेत्री राधिका मदान और अभिनेता विजय राज भी हैं। ‘पटाखा’ 28 सिंतबर को रिलीज होगी।
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक और संगीतकार विशाल भारद्वाज ने 15 अगस्त के अवसर पर फिल्म पटाखा का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया, चरण सिंह पथिक की लघुकथा ‘दो बहनें’ पर आधारित है।
ये भी पढ़ें:-शुष्क त्वचा के लिए घर पर ही ऐसे बनाएं एलोवेरा मॉइश्चराइजर
ट्रेलर के आखिर में सुनील ग्रोवर बोलते हैं कि, अटल बिहारी बाजपेयी जी ने परवेज मुशरफ जी से 100 टके की बात कही थी आगरा में, हम अपने दुश्मन तो चुन सकते हैं पर पड़ोसी नहीं, रिश्ते तो चुन सकते हैं पर रिश्तेदार नहीं।