यूपी बोर्ड परीक्षा में आधार कार्ड जरूरी, मुख्य सचिव ने दिया निर्देश

 

यूपी बोर्डनई दिल्ली। अब यूपी बोर्ड की परीक्षा देने जाने वाले विद्यार्थियों को एडमिट कार्ड के साथ-साथ आधार कार्ड ले जाना भी जरूरी होगा। दरअसल मुख्य सचिव संजय अग्रवाल ने निर्देश देते हुए कहा है कि विद्यार्थियों को एडमिट कार्ड के साथ-साथ अपना आधार कार्ड ले जाना भी आवश्यक होगा।

बता दें कि 6 फरवरी से यूपी बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। इसी के साथ संजल अग्रवाल ने जिला स्कूल निरीक्षकों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए निर्देश दिया कि जो छात्र बिना आधार के आएंगे, उन्हें परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा।

बैंक ऑफ बड़ौदा में स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर करें आवेदन

आगे कहा है कि अगर किसी विद्यार्थी के पास आधार कार्ड नहीं है, और वह परीक्षा में नहीं बैठ पाया, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी स्कूल के प्रिंसिपल की होगी।

गौरतलब है कि बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा के रजिस्ट्रेशन के लिए भी आधार नम्बर को अनिवार्य कर दिया था। इसी कारण जिन छात्रों ने अपने आधार नम्बर नहीं दिए हैं, उनके फॉर्म भी निरस्त कर दिए गए हैं। यह कदम बोर्ड परीक्षा में चल रहे फर्जीवाड़े पर काबू पाने के लिए उठाया गया है। हालांकि, सरकार ने इस बारे में अभी तक कोई निर्देश नहीं दिए हैं।

LIVE TV