ट्विटर पर पुलिस से ‘खेल’ गया युवक, आई ऐसी शिकायत कि छिपाना पड़ा मुंह

ट्विटरमुरादाबाद। जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित इम्पीरियल तिराहा एक ऐसी जगह है जहां से लड़कियों का गुजरना दुबर हो रखा है। दरअसल यहां दिन रात शराबियों और शोहदों का जामवड़ा लगा रहता है।

शराबियों से परेशान एक युवती ने दो दिन पहले शोहदों के बीच हुए झगड़े का विडियो मुख्यमंत्री के ट्विटर हैंडल पर शेयर कर दिया।

युवती द्वारा डाले गए इस वीडियो पर ठोस कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय से पुलिस को कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए गए। इसके बाद मुरादाबाद पुलिस ने चौबीस घंटे के अंदर 10 से ज्यादा शोहदों को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया।

यह भी पढ़ें-बाराबंकी के पास ट्रेन हादसा, बेपटरी हुए 8 डिब्बे

बता दें कि इस वीडियो को युवती ने मुख्यमंत्री, एसपी सिटी ओर कई अधिकारियों के ट्विटर हैंडल पर पोस्ट कर शिकायत की। युवती के ट्वीट करने के बाद हरकत में आई पुलिस ने अब शोहदों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है।

वहीं पुलिस ने इस पूरे मामले का एक छोटा सा वीडियो बनाकर ट्वीट कर दिया। लेकिन पुलिस के वीडियो डालते ही जो हुआ उससे पुलिस सन्नाटे में चली गई। दरअसल अभय गुप्ता नाम के एक ट्विटर यूज़र ने सीएम योगी आदित्यनाथ को निशाना बनाते हुए लिखा ‘एक शख्स अपनी ताकत का इस्तेमाल करते हुए अपने खिलाफ़ 22 साल पुराने केस को बंद करवाने की कोशिश कर रहा है’। अभय के इस ट्विट पर पुलिस ने तुरंत ही इसपर जवाब दिया और कहा कि अपनी समस्या के बारे में संक्षेप में बताएं।

यह भी पढ़ें-सिद्धरमैया ने यूपी को बताया ‘भुखमरा’, योगी ने दिया मुंहतोड़ जवाब

बस फिर क्या था। अभय ने सीएम योगी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि ऐसा करने वाले शख्स का नाम योगी आदित्यनाथ है और वो उत्तर प्रदेश का चीफ़ मिनिस्टर है।

इसके साथ ही उसने उस खबर का लिंक भी शेयर किया जिसमें बताया गया था योगी आदित्यनाथ पर चल रहा 22 साल पुराना मुकदमा हटा दिया जाएगा।हालंकि अभय के इस ट्विट पर पुलिस द्वारा कोई जवाब सामने नहीं आया है।

LIVE TV