लोगो की मेहनत से पकड़ा गया मवेशियों से भरा ट्रक, एक आरोपी गिरफ्तार

रिपोर्ट- अकरम खान

ग्रेटर नोएडा। कासना थाना इलाके में हौंडा चौक के पास पुलिस ने एक ट्रक में भरकर मवेशियों को कटान के लिए ले जाए जा रहे ट्रक को पकड़ लिया। मौके पर ग्रामीणों के पहुंचने पर हंगामा हुआ जिसके बाद आरोपी ट्रक छोड़कर फरार हो गए जबकि एक व्यक्ति भीड़ के हत्थे चढ़ गया। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और मुकदमा लिख कर आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है।

पशु बरामद

ग्रेटर नोएडा के कासना थाना इलाके के हौंडा चौक पर मथुरा से भरकर एक ट्रक में लाए जा रहे पशुओं के छोटे बच्चों को देखने के बाद ग्रामीणों ने ट्रक को ओवरटेक कर रोक लिया। पूछताछ के बाद मौके पर काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए जिन्होंने ट्रक ले जा रहे लोगों के साथ मारपीट शुरु कर दी। आक्रोशित भीड़ को देखकर ट्रक में सवार 2 लोग मौके से फरार हो गए जबकि एक व्यक्ति भीड़ के हत्थे चढ़ गया।

मौके पर जमा लोगों ने गाड़ी ले जा रहे आरोपी के साथ जमकर मारपीट की। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कासना थाना पुलिस ने आरोपी को भीड़ के चंगुल से छुड़ाया और थाने ले आई लेकिन ट्रक में क्रूरता से भरे हुए पशुओं के बच्चे को देखकर लोग हंगामा करने लगे। मौके पर कई थानों की पुलिस  फोर्स बुलाई गई जिसके बाद सम्मानित लोगों ने भीड़ को शांत किया और पुलिस ने घायल पशुओं को उपचार के लिए पशु चिकित्सालय भिजवाया। जिंदा पशुओं को स्थानीय लोगों की सुपुर्दगी में दे दिया।

यह भी पढ़े: उद्योगपतियों से नजदीकी पर मोदी की सफाई विफल कोशिश : केजरीवाल

इलाके में पशुओं से भरा ट्रक पकड़े जाने की सूचना पर सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए और कुछ सामाजिक संगठन पहुंचकर हंगामा करने लगे लेकिन कासना थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया और सभी पशुओं को ट्रक से बाहर निकालकर सड़क पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गई जिसके बाद बेहोश पड़े पशुओं को पानी छिड़क कर होश में लाने के बाद लोगों के सुपुर्द किया गया। पुलिस की मुस्तैदी की वजह से हंगामा कर रहे लोग किसी भी हिंसक घटना को अंजाम नहीं दे पाए नही बड़ा बवाल ग्रेटर नोएडा में हो जाता। फिलहाल पुलिस ने गिरफ्त में आए आरोपी से पूछताछ के बाद मुकदमा लिखकर गाड़ी को सीज कर दिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

LIVE TV