घर की रसोई में है एक ऐसी चीज जो बनाए बालों को मजबूत और चमकदार

कुछ लड़किया हमेशा अपने बालों को लेकर टेंशन में रहती है। उन्हें हर पल यही टेंशन सताती है कि आखिर कब उनके बाल लम्बे होंगे और कब उनके हेयर्स का वॉल्यूम इनक्रीस करेगा।

यह भी पढ़ें : ऐसी महिलाओं को हर वक़्त रहता है हार्ट अटैक का खतरा, सावधानी हटी… दुर्घटना घटी

बाल लम्बे होंगे

अगर आपको भी हर पल यही चिंता सताती है तो अब आपको और फिकरमंद होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपके लिए कुछ ऐसा लेकर आए हैं जो आपकी रसोई में बड़ी आसानी से मिल जाता है और साथ ही इसके इस्तेमाल से आपके बाल मजबूत और चमकदार बनेगे।

यह भी पढ़ें : अमृत है गाय का घी, इसके फायदे जानकर चौंक जाएंगे आप

आपको बस इतना करना है, चाय बनाने के बाद जो चाय पत्ती बाद में बच जाए उससे आप अपने बालों के लिए पानी तैयार कर लें, बची हुई चाय पत्ती को पानी में डालकर उबाल लें, इसके बाद इसे कुछ देर ठंडा होने दे, ठंडा हो जाने के बाद इसे अपने बालों में लगाएं। बाल सूख जाने के बाद ठंडे पाने से बाल धो लें।

इसके अलावा बालों को मजबूत करने के लिए आपको अपनी डाइट में भी बदलाव लाना होगा। हेल्दी बालों के लिए डाइट में छाछ, दही, नींबू और पानी जैसी चीजें ज्यादा से ज्यादा शामिल करें। इससे आपकी बॉडी से टॉक्सिक एजेंट्स दूर होते रहेंगे और बाल हेल्दी होंगे।

कई बार गर्मियों में दही खट्टा हो जाता है। ऐसे में इसे फेंके नहीं, बल्कि इसमें हल्दी मिक्स करके बालों पर लगाएं। आप इसे स्कैल्प पर भी लगा सकते हैं। इससे स्कैल्प ड्राई नहीं होती और इंफेक्शन भी खत्म होता है।

इसके अलावा अगर आप अपने बालों में चमक चाहते हैं तो ऐसे में अंडे की सफेदी में नींबू मिक्स करें और उसे बालों पर लगाएं। ये मिक्सचर बालों पर एक तरह से नैचुरल कंडिशनर और शाइनर का काम करेगा।

देखें वीडियो :-

LIVE TV