हरिद्वार से चौका देने वाला मामला आया सामने, दाहसंस्कार से पहले चलने लगी सख्स की नब्ज़

दिलीप कुमार

अक्सर कर के जब इंसान किसी भी चीज को लेकर थक हार कर उम्मीद छोड़ देता है और उसे यकायक जीतने की ख़बर मिलती है, तो मानों वह इंसान को एक अद्वितीय चमत्कार को महसूस करके खिलखिला के पूरे जोश के साथ उठ खड़ा होता है। इसी तरह का एक वाकया उत्तराखंड के हरिद्वार में देखने को मिला है। उक्त स्थान का जैसा नाम वैसा काम देखने को मिला है।

आपको बता दें कि हरिद्वार खानपुर इलाके में घटी एक घटना ने सभी को दंग कर दिया। एक व्यक्ति को मृत समझ कर स्वजन अंतिम संस्कार की तैयारी करने लगे तभी उसकी एकाएक सांसे चलने लगी, जिसे देखकर सभी लोग खिलखिला उठे और उसे आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। अभी उसका हालत स्थिर है।

बता दें कि खानपुर क्षेत्र के कर्णपुर गांव के अजब सिंह की तबियत अचानक खराब होने पर स्वजनों ने उन्हें डोईवाला स्थित अस्पताल लेकर गए थे, जहां डॉक्टरों ने पाया कि उनका रक्तचाप बहुत कम है। डॉक्टरों ने उपचार के दौरान उन्हें वेंटीलेटर पर रखा था।

परिजनों ने अस्पताल में भर्ती अजब सिंह के हालत में चार दिनों बाद भी किसी तरह का कोई सुधार नहीं देखा तो उन्हें डिसचार्ज कराकर वापस घर लाए। घर पहुंचने पर अजब सिंह की सांसे थम गयीं, जिसके बाद स्वजनों ने उनके अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू कर दी।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब उन्हें दाह संस्कार करने से पहले नहलाया जा रहा था, तभी एकाएक उनकी सांसे चलती हुई महसूस हुई। उसके बाद स्वजनों ने उन्हें पुन: लक्सर एक ग्रामीण अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उनका ईलाज चल रहा है।

इस मामले को लेकर उनका पुत्र अर्जुन ने बताया कि उन्होंने अपने पिता के अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू कर दी थी, लेकिन ईश्वर का शुक्र है कि उन्हें समय रहते नया जीवन मिल गया है।

LIVE TV