
दिलीप कुमार
कपूर खानदान की बेटी करीश्मा कपूर 90 के दशक सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक थी। इनकी जीतनी अच्छी अदाकारी थी, उतनी ही अच्छी फिल्में आईं। करीश्मा का जो जलवा पहले था, वह आज भी बरकार है। हालही में करीश्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक ब्लैक कलर पोशाक पहने हुए एक तस्वीर पोस्ट की हैं, जिसे देखकर उनके फालोवर्स ने खूब सराहा है। परियों की परी कही जाने वाली करिश्मा अक्सर अपने फैन्स को इंप्रेस करने के लिए अलग-अलग अंदाज अपनाती हैं। इस तस्वीर में वो बेहद जवां दिख रही हैं।

करिश्मा कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम एकाउंट से ब्लैक ड्रेस में बेहद अट्रैक्टिव फोटो शेयर की है। करिश्मा ने ब्लैक कलर की स्पैगिटी स्ट्रेप ड्रेस पहनी हुई हैं, जिसमें बहुत ही ग्लैमरस दिख रही हैं। खिड़की से छन कर आती सूरज की किरणें उनके चेहरे पर पड़ रही है। वो तस्वीर में खुले बालों में कैमरे की ओर देख कर पोज देते नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि कीप लूकिंग अप यानी ऊपर की ओर देखते रहिए। करिश्मा की इस फोटो पर फैंस जमकर लाइक्स को टपटपा रहे हैं। पोस्ट करने के कुछ देर बाद ही करीब पचास लाख लाइक्स आ गए हैं। एक फैन ने कमेंट करते हुए करिश्मा की आंखों की तारीफ की, तो वहीं दूसरे फैन ने लिखा-तुम सबसे हंसी हो तुम सबसे जवां।
आपको बता दें कि नब्बे के दशक में अंदाज अपना अपना, राजा हिंदूस्तानी और दिल तो पागल है जैसी फिल्में सुपरहिट शाबित हुई थीं। इसके आलांवा अभिनेता गोविंदा के साथ कई सुपर हिट फिल्में की। दोनों की जोड़ी को भी खूब पसंद की जाती थी।