रेप से पहले चार बार सोचेंगे हैवान, लड़की ने ही तैयार किया है ऐसा फॉर्मूला

रेप से बचने के लिए

लखनऊ। महिलाओं से आए दिन हो रहे रेप को देखते हुए फिरोजाबाद की एक लड़की ने ऐसा काम किया है जिसकी हर तरफ सराहना की जा रही है। दरअसल सीनू नाम की लड़की ने रेप से बचने के लिए एक पैंटी तैयार की है। जिसका नाम सीनू ने ‘रेप प्रूफ पैंटी’ रखा है।

सीनू ने इसे बनाने के लिए ब्लेड प्रूफ कपड़े का इस्तेमाल किया है। साथ ही इसमें एक स्मार्ट लॉक, एक जीपीआरएस और एक रिकॉर्डर भी लगाया है। बता दें कि महज 19 साल की सीनू एक मध्यवर्गीय परिवार से आती हैं। सीनू के पिता किसान है।

यह भी पढ़ें-#अलविदा2017 : यूपी में खत्म हुआ भाजपा का वनवास, योगी के लिए ‘विकास’ बना चुनौती

सीनू का कहना है कि यह पेंटी बनाने के लिए उन्हें केंद्रीय बाल एवं विकास मंत्री मेनका गांधी से प्रशंसा मिली है। अब वह इसे पेटेंट कराने की कोशिश कर रही हैं। फिलहास इस पैंटी पर पेटेंट के लिए उन्होंने अपना आवेदन एनआईएफ़ (नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन) इलाहाबाद भेज दिया है।

रेप से बचने के लिए

सीनू ने आगे बताया कि  रेप से बचने के लिए उन्होंने ख़ुद रिसर्च करके यह पैंटी तैयार की है। इसके अलावा वह कुछ और प्रोजेक्ट्स पर भी काम कर रही हैं।

आगे कहा कि मैनें इसमें सस्ते मैटेरियल का इस्तेमाल किया है। अगर इसमें कपड़ा और लॉक बेहतर गुणवत्ता का लगाया जाए तो यह और बेहतर काम करेगा, लेकिन तब ख़र्च थोड़ा बढ़ सकता है। सीनू की इच्छा है कि कोई कंपनी या सरकार उनकी ढंग से मदद करे तो वह इसे और बेहतर बना सकती हैं।

यह भी पढ़ें-राजधानी में कोहरे का प्रकोप, 4 जनवरी तक आठवीं तक के स्कूल बंद

सीनू के मुताबिक इसमें एक बटन लगा है जिसे दबाने से तुरंत इमरजेंसी या 100 नंबर डायल हो जाएगा, इसमें लगे जीपीआरएस की मदद से पुलिस को आपकी लोकेशन मिल जाएगी और रिकॉर्डिंग सिस्टम से आस-पास जो भी घट रहा है, उसकी आवाज भी रिकॉर्ड हो जाएगी।

LIVE TV