पॉवर कॉरपोरेशन का एमडी बन डायरेक्टर को लगाया चूना

पॉवर कॉरपोरेशन का एमडीलखनऊ। आशियाना में जालसाज ने खुद को पावर कॉरपोरेशन का एमडी बताकर डायरेक्टर राकेश त्रिवेदी को एक हजार रुपये का चूना लगा दिया। जालसाज ने डायरेक्टर को फोन करके पहले मोबाइल नंबर पर रिचार्ज कराया। इसके बाद खाते में 5 लाख रुपये आरटीजीएस करने को कहा। शक होने पर राकेश त्रिवेदी ने एमडी को फोन करके तस्दीक की। उन्होंने कॉल करने से इनकार कर दिया। इसके बाद डायरेक्टर ने अज्ञात शख्स के खिलाफ आशियाना थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है।

कानपुर रोड स्थित एलडीए कालोनी के सेक्टर-के में रहने वाले राकेश त्रिवेदी शक्ति भवन स्थित यूपी पावर कॉरपोरेशन ऑफिस में डायरेक्टर के पद पर कार्यरत हैं।

राकेश त्रिवेदी ने बताया कि 26 नवम्बर को उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले शख्स ने खुद को एमडी पावर ट्रांसमिशन विशाल चौहान बताया। जालसाज ने राकेश त्रिवेदी से मोबाइल 9721824028 पर एक हजार रुपये का रिचार्ज कराने को कहा। अधिकारी का आदेश था, लिहाजा राकेश ने स्टाफ अफसर रोहित सारस्वत से कहकर उक्त नंबर पर पेटीएम के माध्यम से रिचार्ज करवा दिया।

5 लाख रुपयों की मांग की

मोबाइल रिचार्ज होने के 15 मिनट बाद जालसाज ने राकेश को दोबारा कॉल की। इस बार जालसाज ने राकेश को एक अकाउंट नंबर दिया और उसमें 5 लाख रुपये आरटीजीएस कराने को कहा। इतनी बड़ी रकम की डिमाण्ड सुनकर डायरेक्टर राकेश त्रिवेदी सकते में आ गए। शक होने पर उन्होंने एमडी विशाल चौहान को फोन करके तस्दीक की। एमडी विशाल चौहान ने बताया कि उन्होंने ऐसी कोई कॉल नहीं की है। मामला एक हजार रुपये का था, लिहाजा राकेश त्रिवेदी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराना मुनासिब नही

पुलिस पहुंची घर तो दर्ज कराया मुकदमा

इस मामले में नया मोड़ तब आया जब छत्तीसगढ़ की बिलासपुर पुलिस डायरेक्टर राकेश त्रिवेदी के घर पहुंच गई और उन्हें जांच के दायरे में ले लिया। दरअसल हुआ ये कि जालसाज ने उसी मोबाइल नंबर से एडीआरएम बिलासपुर को फोन करके रुपये हड़पे थे। पीड़ित एडीआरएम ने अज्ञात शख्स के खिलाफ धोखाघड़ी से धनराशि जमा कराने का मुकदमा दर्ज कराया था। जब राकेश त्रिवेदी ने जालसाज के दिए गए मोबाइल नंबर पर रिचार्ज कराया तो वह बिलासपुर पुलिस के रडार पर आ गए। पचड़े में फंसने के बाद राकेश त्रिवेदी ने एसएसपी मंजिल सैनी को शिकायत भेजकर कार्रवाई की मांग की। सोमवार को एसएसपी के आदेश पर आशियाना पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत ठगी का मुकदमा दर्ज किया।

 

LIVE TV