दौलत होगी, शोहरत होगी, होंगे मोदी के सारे नेता… फिर भी कोई नहीं बिगाड़ पाएगा ‘ब्लैकमनी’ का ये विवाह

गडकरी की बेटी की शादीनई दिल्ली। उम्मीद के मुताबिक नितिन गडकरी के दफ्तर ने उस खबर को अफवाह बताया, जिसमें कहा गया कि परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की बेटी की शादी में 50 प्लेन नागपुर पहुंचेंगे। लेकिन सोशल मीडिया पर भला कोई रोक कैसे लगाए। गडकरी के 50 प्लेन पर लोग उन्हें घेर रहे हैं। कोई फेंकू कह रहा है तो कोई ढाई लाख में शादी करने का दावा सच करने की चुनौती दे रहा है। यह चुनौती सिर्फ गडकरी नहीं बल्कि मोदी सरकार के लिए भी है।

बीते दिनों कर्नाटक भाजपा के वरिष्‍ठ नेता व पूर्व मंत्री जर्नादन रेड्डी की बेटी की शादी भी सुर्खियों में रही थी, जिसमें करीब 500 करोड़ रुपए खर्च होने की खबरें थीं। जर्नादन रेड्डी की बेटी की शादी के कुछ दिन बाद ही आयकर विभाग ने इनके कई दफ्तरों पर छापेमारी की थी। लेकिन गडकरी के मामले में ऐसा कुछ नहीं हो रहा। हालांकि, सोशल मीडिया पर सवाल पूछ जा रहे हैं कि गडकरी के पास इतना पैसा कहां से आया कि इतनी शानो-शौकत भरी शादी करवा रहे हैं। वह भी उस वक्त, जब देशभर में नोटबंदी का असर चरम पर है।

सोशल मीडिया पर कुछ लोग तो यह भी कह रहे हैं कि नोटबंदी की खबर गडकरी के पास आठ नवंबर के पहले से थी। इसलिए उन्होंने अपना कालाधन बड़ी मात्रा में बेटी की शादी में लगा डाला। हालांकि, इसकी कोई पुष्टि नहीं की जा सकती है। इसकी वजह यह भी है कि न गडकरी ने इस शादी के खर्चों का सार्वजनिक करने की जरूरत समझी, न कालाधन पर डाका डालने वाले आयकर विभाग ने।

गडकरी की बेटी केतकी की शादी में दस हजार से ज्यादा अतिथियों के पहुंचने की उम्मीद है। इस शादी में 50 चार्टर्ड प्लेन लैंड होने के कयास लगाए जा रहे हैं। वहीं, नागपुर के एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (एटीसी) ने भी कहा है कि 24 घंटे के दौरान 10 नॉन शेड्यूल प्लेन नागपुर पहुंच चुके हैं। खबरों में यह भी कहा गया है कि 3 और 4 दिसंबर को किसी भी शहर से नागपुर पहुंचने के लिए हवाई टिकट उपलब्ध नहीं है।

गौरतलब है कि गडकरी की बेटी की शादी रविवार शाम होनी है। इस शादी में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी और रतन टाटा, शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे समेत कई मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे। इसके बावजूद इनकम टैक्स की नजर अभी तक इस शादी पर नहीं पड़ी है।

गडकरी के घर पहुंचने वाले वीवीआईपी में भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी, महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे का भी नाम शामिल है। वहीं, अन्य बडें अतिथियों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी, सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार और उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला का नाम शामिल है।

गडकरी की बेटी की शादी नागपुर में वर्धा रोड पर रानी कोठी में होनी है। इससे पहले साल 2010 के दिसंबर में भी नागपुर में वीवीआईपीज का ऐसा ही जमावड़ा देखने को मिला था, जह गडकरी के बड़े बेटे निखिल की शादी हुई थी। उस वक्त गडकरी भाजपा अध्यक्ष थे। गडकरी के दूसरे बेटे की भी शादी हो चुकी है। इस वक्त गडकरी की बेटी केतकी की शादी है, जो तीनों भाई-बहनों में सबसे छोटी है। केतकी की शादी नागपुर के ही आदित्य से हो रही है, जो कि अमेरिका में सोशल नेटवर्किंग ग्रुप फेसबुक में काम करते हैं। आदित्य संध्या और रवीन्द्र कासखेडिकर के बेटे हैं।

LIVE TV