देहरादून| उत्तराखंड की पहाड़ियों में स्थित चार धाम को रेलमार्ग से जोड़ने के लिए रेल लाइन बिछाने पर जल्द सर्वे शुरू होगा। ये चार धाम – बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री हैं। ग्रीष्मकाल में चारधाम की यात्रा के दौरान लाखों श्रद्धालु यहां दर्शन करने पहुंचते हैं।
चारधाम की यात्रा
इसकी घोषणा रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने गुरुवार को गैरसेन में की।
एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि ऋषिकेश और कर्णप्रयाग रेल लाइन पर इस साल के अंत में काम शुरू होगा, जबकि कुमाऊं में टनकपुर-बागेश्वर रेलवे लाइन का सर्वे बहुत जल्द शुरू होगा।
बहुप्रतीक्षित 126 किलोमीटर लंबी ऋषिकेश-बागेश्वर रेलवे लाइन पर 15 सुरंगें, 15 पुल और 10 स्टेशन होंगे।