RSS के हाथ में है बीजेपी का रिमोटः नसीमुद्दीन
उत्तर प्रदेश के ज़िला रामपुर के शाहबाद में बसपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि बीजेपी आरक्षण की हिमायती बन रही है। लेकिन बीजेपी का रिमोट आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के हाथों में है। सपा और भाजपा दोनों ही पार्टियां आरक्षण विरोधी हैं। कहा कि लोकसभा चुनाव से पूर्व जोरों से प्रचार हुआ कि अच्छे दिन आएंगे, अबकी बार मोदी सरकार। लेकिन मोदी की अगुवाई वाली सरकार ने देश की बद से बदतर हालत कर दी। लोग परेशान हैं,किसान मारामारा फिर रहा है। बर्बाद किसानों को केन्द्र ने कोई मदद नहीं दी। साथ ही कहा आज पीएम बनने के बाद भी उनकी पत्नी यानि हमारी बहन जशोदाबेन के दिन अच्छे नहीं आए तो आम आदमी के अच्छे दिन मोदी क्या लाएंगे।