
मुंबई : फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे कपल हैं जिनके प्यार की पतंग तो खुले आसमान में उड़ी लेकिन किसी वजह से कट गई. ऐसे ही कपल में से एक शाहिद कपूर और करीना कपूर खान भी हैं. इन दोनों का प्यार फिल्मों के साथ असल जिंदगी में भी परवान चढ़ा लेकिन कभी अपनी मंजिल तक नहीं पहुंच पाया. लेकिन हाल ही में शाहिद और करीना ने एक-दूसरे से ऐसे गले मिले की सभी उन्हें देखते रह गए. ऐसा लग रहा था कि ‘कबके बिछड़े हुए प्यार के दो पंछी सारी दुनिया को भूलकर सारे गिले-सिकवे भूलकर मिल रहे हों.
शाहिद और करीना जब मिलें
हाल ही में लक्स गोल्डन अवार्ड फंक्शन के दौरान शाहिद और करीना की मुलाकात हुई और दोनों एक-दूसरे के गले मिल गए.
खबरों के मुताबिक़, करीना ने शाहिद को पिता बनने की बधाई दी. वहीं शाहिद ने भी करीना को उनके आने वाले बच्चे के लिए विशेज दीं.
शाहिद और करीना का रिलेशन कई सालों तक चला लेकिन न जाने इन दोनों के प्यार को किस की नजर लग गई. जिस वजह से दोनों अलग हो गए. साल 2012 में सैफ अली खान से शादी कर ली. शाहिद ने भी साल 2015 में मीरा राजपूत से शादी कर ली. शाहिद और मीरा की एक बेटी है, जिसका नाम मीशा रखा गया है.