लखीमपुर खीरी की अब तक की खास खबरें
एजेन्सी/लखीमपुर।
- समीर जावेद फिर बने पीआरओ, एसएन सिंह एलआरपी से बिजुआ, सजंय सिंह बिजुआ से एलआरपी, इक़बाल हैदर बने महेवागंज चौकी इंचार्ज, कन्हैया यादव कफारा चौकी और जलालुद्दीन खीरी चौकी इंचार्ज बने रहेगें
- भीरा।दो दिन पहले नोसर में हुयी हत्या के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
भीरा एसओ बृजराज यादव ने बताया कि 3 को पकड़ा बाकी की तलाश जारी।
- अजान। लगातार हो रही चोरियो से नाराज व्यापारियों ने दुकान बन्द कर पुलिस के खिलाफ किया उग्र प्रदर्शन।अरविन्द गिरि व कमलेश वर्मा भी हुये शामिल।
- निघासन।गाँव दुर्गापुरवा के दो घरो मे घुसे चोर।पहली जगह सन्दूक उठाकर भाग रहे चोर को गृहस्वामी ने दौडाया।
दूसरी जगह गैस सिलेण्डर किया पार।
- लखीमपुर।रोडवेज बस ने दो वाहनों को मारी टक्कर
-गोला-लखीमपुर रोड पर रजागंज के पास हुआ हादसा
-गोला से जा रही रोडवेज ने पहले दूल्हे वाली कार को ठोंका
-इसके बाद बस ने मैजिक को मारी पीछे से टक्कर
-हादसे में 6 लोग गंभीर रूप से जख्मी।
- लखीमपुर।पत्रकार अशोक सक्सेना के पिता डाक्टर उमा शंकर सक्सेना (90) का गोला में निधन।
- लखीमपुर।प्रदेश सरकार द्वारा घोषित दिन मंगलवार के सार्वजनिक अवकाश पर खुले रहे स्कूल,महर्षि कश्यप और महाराजा निषादराज जयंती पर घोषित किया सार्वजनिक अवकाश, बावजूद इसके खुले रहे तमाम निजी कान्वेंट स्कूल।
- पलिया। तहसील के आपूर्ति अनुभाग से बीती रात्रि चोरों ने गायब किया विभाग का कम्प्यूटर सिस्टम।दो घण्टे बाद पुलिस ने कर लिया बरामद।
- सिंगाही। थाना क्षेत्र के मुजहा पुरवा में कुल्हाड़ी से गला काटकर पत्नी की हत्या करने वाला आरोपी पति गिरफ्तार।
- लखीमपुर।जिला खीरी में मनरेगा के मजदूरो का 22 करोड़ 67 लाख रुपये 31 March तक बकाया।मनीष सिंह कांग्रेस लखनऊ मंडल प्रभारी निगरानी समिति का प्रेस वार्ता में बयान।
- रेहरिया।खड़ी वैन में लगी आग। दिन में 12 बजे रेहरिया पेट्रोल पम्प के सामने सार्टसर्किट से अचानक आग लगी आग।
- पलिया।भीमराव अंबेडकर की जयंती पर पलिया विधानसभा से 5,000 कार्यकर्ता जायेगे लखनऊ।उमाशंकर गौतम ने दिये बयान।
- नीमगांव।सिकन्द्राबाद चौकी के बहेरा गांव में आग लगने से 25 घर जलकर राख।फायर ब्रिगेड व पुलिस पहुंची मौके पर।
- निघासन।दो दिन पूर्व विनौरा निवासी मासूम अली की 10 वर्षीय पुत्री के बलात्कार के बाद हत्या के मामले मे पुलिस ने हत्यारोपी नासिर को गिरफ़्तार कर भेजा जेल।
- निघासन।गाँव सिन्हौना मे होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन।मुख्य अतिथि विधायक के जी पटेल रहे मौजूद।
- निघासन।गाँव दुबहा निवासिनी राजकुमारी पत्नी केशवराम गौतम ने शाम करीब 7 बजे पारिवारिक कलह के चलते खाया जहर सीएचसी मे भर्ती।
- लखीमपुर।शहर की सड़को पर निकलना हुआ मुश्किल। ट्रैफिक व्वस्था पूरी तरह चरमराई। एल आर पी, मेनरोड,थरवरनगंज ,मेला मैदान,संकटा देवी लगा रहता है लंबा जाम। कई जगहों पर नहीं निकल पाती एम्बुलेंस। मरीजो की जान पर भारी पड़ती जाम।