
लखनऊ। महागठबंधन को लेकर मुलायम-अखिलेश के बीच 45 मिनट तक मीटिंग चली। यह मीटिंग मुलायम के आवास पर हुई। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि महागठबंधन पर फैसला नेताजी लेंगे। खबरों के मुताबिक अखलेश महागठबंधन को लेकर खुश नहीं हैं। सीएम अखिलेश महागठबंधन को लेकर दुविधा में दिखे। उन्होंने कहा कि महागठबंधन को लेकर पार्टी फोरम में चर्चा होनी चाहिए। मुख्यमंत्री अखिलेश ने कहा इस बारे में उनकी नेताजी से बात हुई है और जो भी उनके विचार हैं वह पार्टी फोरम पर रखेंगे।
अखिलेश सोमवार सुबह 10 बजे मुलायम के आवास पर पहुंचे। इसके बाद बंद कमरे में मीटिंग शुरू हुई। करीब 10:45 पर सीएम मुलायम के आवास से निकले। अखिलेश ने मीटिंग के बाद कहा कि महागठबंधन पर निणर्य नेता जी ही करेंगे। कांग्रेस से गठबंधन पर उन्होंने कहा कि अगर सपा-कांग्रेस गठबंधन चाह दे तो कौन रोकेगा।
मुलायम से मीटिंग के बाद अखिलेश अचानक से मंत्री गायत्री प्रजापति के आवास पहुंच गए। बीते दिनों मंत्री गायत्री प्रजापति के पिता का निधन हो गया था, इसके बाद से कार्यक्रम में व्यस्त होने की वजह से अखिलेश उनसे मिलने नहीं जा सके थ। इस लिए सोमवार को वे उनके आवास पर पहुंचे।