
मुंबई| सुपरस्टार सलमान खान ने कहा है कि अगर उन्हें किसी फिल्म का विषय पसंद आता है तो वह स्वतंत्र फिल्मों और फिल्मकारों की मदद कर सकते हैं, लेकिन फिलहाल वह अपने प्रोडक्शन बैनर से खुद अपनी मदद कर रहे हैं।
सलमान ने 2014 में अपना प्रोडक्शन बैनर ‘सलमान खान फिल्म्स’ शुरू किया था और उसके तहत ‘डॉ. कैबी’ का सहनिर्माण किया था।
उन्होंने अपनी फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘हीरो’ में भी सहयोग किया था।
यह भी पढ़ें; रजनीकांत की फिल्म ‘2.0’ में होगा सिर्फ एक गाना
सलमान खान की ट्यूबलाइट
अब वह निर्देशक कबीर खान के साथ अपनी फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ के निर्माण में साझेदारी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें; बॉलीवुड के इस कपल ने एक छत के नीचे मनाई अलग-अलग दिवाली
स्वतंत्र फिल्मकारों के समर्थन के सवाल पर सलमान ने कहा, “फिलहाल मैं खुद अपना समर्थन कर रहा हूं।”
सलमान ने फिल्म की तुलना चलती हुई रेल से करते हुए कहा, “मैं किसी चलती हुई रेल में तभी चढ़ूंगा, अगर वह अच्छी, तेज और आरामदेह होगी।”
सलमान इन दिनों रियलिटी टीवी कार्यक्रम ‘बिग बॉस 10’ में दिखाई दे रहे हैं, जिसका प्रसारण कलर्स चैनल पर किया जा रहा है।