शांति का पाठ पढ़ाने वाले ने दिखाई हैवानियत, 12 साल के मासूम को बनाया शिकार

बौद्ध भिक्षुथाईलैंड। बौद्ध भिक्षु अपने शातं व्यवहार की वजह से दुनिया भर में पूजे जाते हैं। लोग बौद्ध भिक्षुओं को आदर्श मानते हैं और उनके उदार स्वभाव के प्रशंसक होते हैं। लेकिन इन सबके विपरीत थाइलैंड से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने हमें सोचने पर मजबूर कर दिया है। इस वीडियो में बौद्ध भिक्षु एक को मासूम को बुरी तरह से मारता हुआ नजर आ रहा है। बच्चे की उम्र अनुमानन 12 साल होगी।

वीडियो में साफ दिख रहा है कि 12 साल का मासूम चीख-चीख कर दया की भीख मांग रहा है। और माफी की गुहार कर रहा है। लेकिन जालिम भिक्षु उसे बिना रुके मारता जा रहा है। तस्वीरों में बच्चे के जख्मों को देखने के बाद लोगों में गुस्सा है। लोग सोशल साइट्स पर लिख रहे हैं कि जल्द से जल्द इस भिक्षु का पता लगाकर इसे कड़ी सजा देनी चाहिए। इस दर्दनाक वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं।

https://www.youtube.com/watch?v=MAAIywZLLqo

गौतम बुद्ध की पूजा करने वाले देशों की ये परम्परा होती है कि आदमी को अपने जीवन का कुछ समय बौद्ध भिक्षु बनकर गुजारना होता है। माता-पिता अपने बच्चों को भिक्षुओं के पास अच्छे और शांत व्यवहार को सीखने के लिए भेजते हैं। वो चाहते हैं कि उनके भी बच्चों में बौद्ध भिक्षुओं जैसे गुण आएं।

इससे पहले 2013 में भी एक थाई भिक्षु अपनी आपार दौलत और प्राइवेट जहाज में चलने की वजह से चर्चा में आए थे।

 

 

LIVE TV