
मुंबई। विश्व विख्यात फ्रांसीसी फुटवियर डिजाइनर क्रिस्चिन लॉबाउटिन भारत को स्त्रियोचित देश मानते हैं और उन्हें यहां के लोग बेहद भावुक तथा विविध लगते हैं।
फेमस डिज़ाइनर का बयान
लॉबाउटिन ने यहां कहा, “मैं हर देश को एक लैंगिक रूप देता हूं। भारत आना बचपन से मेरा सपना था। मैं 16 साल की उम्र में जब पहली बार भारत आया तो मैं चेन्नई गया। वह बेहद अद्भुत था।”
उन्होंने कहा, “मैंने फिल्में देखीं और वे किरदार बेहद भावुक और विविध थे। मुझे लगता है कि भारतीय बेहद भावुक और विविध होते हैं। शायद इसलिए भारत मेरी नजर में स्त्रियोचित देश है।”
अपने डिजाइनों में लाल सोल के लिए मशहूर डिजाइनर गुरुवार को जियो मामी 18वें मुंबई फिल्म समारोह में फैशन और फिल्म पर एक पैनल चर्चा में बोल रहे थे।
चर्चा में फैशन डिजाइनर और अभिनेत्री कैटरीना कैफ भी शामिल थीं।
भारत के बारे में लॉबाउटिन के विचारों पर कैटरीना ने कहा, “आपको हमारा देश इसलिए भावुक लगा क्योंकि यहां केवल महिलाएं ही नहीं, बल्कि पुरुष भी पर्दे पर और असली जिंदगी में भी अपनी भावनाएं नहीं छिपाते। जबकि पश्चिम में अति भावुक पुरुष बेहद कम ही नजर आते हैं।”