इतनी पतली लड़की देखी है कहीं, इसके नौ लाख फॉलोअर और नौ हजार दुश्‍मन

लड़कीमैंने कभी किसी को मेरे जैसा बनने के लिए प्रेरित नहीं किया है। यह बात एक लड़की कह रही है जो यूट्यूब पर अपनी छरहरी काया की वजह से छाई हुई है। दरअसल यूग्‍लीना कूने, जो कि 22 साल की लड़की हैं और अपने जीरो फीगर और डरावनी शक्‍लों के कारण चर्चा में बनी हुई है।

यूग्‍लीना के यूट्यूब पर 890000 फॉलोअर है और उनमें से कई इसका विरोध कर रहे हैं। यह लड़की ग्रीनविच से है और वो हद से ज्‍यादा ही पतली है। कई लोगों ने इसका विरोध करते हुए कहा है कि इसका यूट्यूब चैनल बैन कर दिया जाए।

लेकिन यूग्‍लीना का दावा है कि वह नेचुरली इतनी पतली है और ऐसा शरीर मेनटेन रखने के लिए वह किसी भी तरह से अपने खान-पान में कमी नहीं करती है।

लड़की

 

तकरीबन 9000 लोगों ने उसके खिलाफ पेटीशन दायर किया है। इसपर लड़की ने कूने से मांग की है कि उसे किसी भी तरह से परेशान न किया जाए और उसने अपने फॉलोअर से माफी भी मांगी है कि वह खुद कभी किसी को ऐसा शरीर और काया बनाने को प्रेरित नहीं करती है। इसलिए उन्‍होंने परेशान न करने की मांग की है।

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=XJCGJV7iSBU]

LIVE TV