FBI ने कैसे हैक किया i-phone? राज से जल्द उठेगा पर्दा

एजेन्सी/  apple-vs-fbi-1459676265अमेरिकन खूफिया एजेंसी FBI ने एप्पल आई फोन कैसे हैक किया इस बात से जल्द ही पर्दा उठने वाला है। एप्पल के सीनियर इंजीनियर्स का मानना है कि जल्द ही इसका पता लगा लेंगे।

एक वार जब यह पता चल जाएगा तो एप्पल आईफोन को फिर से लूपहोल्स पर काम करके हैंडसेट को सुरक्षित कर लेगा। इस खामी को ठीक करने के बाद एप्पल आधिकारिक तौर पर असकी घोषणा करेगी।

FBI के इस कदम से एप्पल की प्रतिष्ठा पर सवाल उठने लगे हैं। FBI ने एक मास शूटर का i-phone हैक किया था। इस पूरे मामले में एप्पल की मुसीबतें बढ़ सकती हैं। सुरक्षा ऐजेंसी के केस और जानकारियां क्लासिफाइड होने के कारण कंपनी को दिक्कतों का सामना कर पड़ सकता है।

i-phone की हैंकिंग को लेकर कंपनी सकते में है। ऐसे में कंपनी पर यह भी दबाव है कि वह फोन की प्राइवेसी और सुरक्षा में रह गई खामियों को दूर करे। कंपनी के लिए उस फोन तक पहुंचना भी मुश्किल होगा जिसे हैक किया गया था।

एप्पल के सीईओ टिम कुक का कहना है कि i-cloud की सुरक्षा के लिए नए मानक तैयार किये जा रहे हैं। अब सरकारी ऐजेंसियों के लिए आईफोन की सुरक्षा तोड़ना आसान नहीं होगा।

LIVE TV