
लंदन। फेस्टिवल्स के सीजन को मद्देनजर रखते हुए बजट एयरलाइन कंपनी रायनाएयर पर्यटकों को लुभाने के लिए एक कमाल का ऑफर लेकर आई है। इस में आप यूरोप 170 देशों में से कहीं पर भी जा सकते हैं और वो भी सिर्फ दो पाउंड में (करीब 133 रुपए)। कंपनी एक लाख सीटों को दे पाउंड मे बेच रही है।
इस ऑफर को पाने के लिए आपको आज रात 12 बजे से पहले टिकट को बुक करना होगा। लेकिन कंपनी ने इस ऑफर में बस एक शर्त रखी कि आपको जो टिकट को बुक करेंगे वो नवंबर महीने के मंगलवार या बुधवार की होनी चाहिए। इस ऑफर के तहत आप फ्रांस, स्पेन, इटली और अन्य यूरोप के शहरों में जाकर घूम सकते हैं।
रायनाएयर एयलाइन की अधिकारी रॉबिन कीली का कहना है कि अगर आप हमारे एयरलाइन में ट्रैवल करते हैं तो आपको पैसों कि फिकर करने की ज़रूरत नहीं है। आगे उन्होंने कहा कि दो पाउंड में कॉफी पीकर पैसे बर्बाद करने से अच्छा है कि आप यूरोप के 170 देशों में से कहीं घूम आएं। आप ryanair.com पर जाकर टिकट को बुक कर सकते हैं।