कंगना ने फिर दी आग को हवा, अब क्या होगा पापा का जवाब?
मुंबई : बॉलीवुड में हिट फिल्में देने के बाद भी कई जोड़ियां दोबारा किसी फिल्म में नहीं दिखतीं. इन जोड़ियों में कंगना रनौत और ऋतिक रोशन का नाम भी शुमार हो चुका है.
कंगना और ऋतिक का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है.
ऋतिक पर कंगना वार पर वार करती जा रही हैं. लेकिन ऋतिक ने तो जैसे चुप्पी साध ली है.
इसी सिलसिले में कंगना ने एक बार फिर से बुझती हुई आग को हवा दे दी है.
यह भी पढ़ें; काबिल ऋतिक नए अंदाज में जीतेंगे दिल, ट्रेलर रिलीज़
दरअसल कंगना ने नेहा धूपिया के शो पर ऋतिक का मजाक उड़ाया है.
नेहा ने कंगना से रैपिड फायर राउंड के दौरान पूछा कि ‘भगवान का शुक्र है उनके चर्चित पैरेंट्स हैं वरना वो कहीं के नहीं होते’ टाइटल किस पर फिट बैठता है.
यह भी पढ़ें; ‘ऐ दिल है मुश्किल’ देखने की है चाहत, तो बजट चेक कर लें, कुछ भी नहीं बचेगा
उसके बाद कंगना ने रितिक का नाम ले लिया,
कंगना रनौत का जवाब
कंगना के मुताबिक, आज ऋतिक करियर के जिस मुकाम पर हैं वह उनके पैरेंट्स की वजह से हैं. वरना ऋतिक कुछ भी नहीं होते.
बीते दिनों ऋतिक के पिता राकेश रोशन कंगना-ऋतिक विवाद में उनका बचाव करते नजर आए थे. उसके बाद कंगना ने कहा था कि ऋतिक 43 साल के हो गए, फिर भी उन्हें बचाने के लिए हर बार उनके पापा को सामने आना पड़ता है.
इस जवाब के बाद राकेश भी कहां चुप रहने वाले थे. उन्होंने कहा कि पैरेंट्स के लिए बच्चे हमेशा बच्चे होते है. चाहे वह 43 के हो या 83 के.