
रेड बुगाती वेरॉन और पर्पल निन्जा टर्टल्स। ये नाम आपको किसी फिल्म के लग रहे होंगे। लेकिन यकीन मानिए ये जानलेवा ड्रग्स हैं। अगर आप ने इन्हें लिया, तो बचना ‘नामुमकिन’ होगा। यह दावा स्कॉटलैण्ड ने किया है। यहां 16 साल की एक लड़की मिडलोथिअन की अचानक ही एक हाउस पार्टी में शनिवार को मौत हो गयी। पुलिस के अनुसार लड़की ने रेड बुगाती वेरॉन या पर्पल निन्जा टर्टल्स में कोई एक ड्रग ली थी।
यह ड्रग्स पाउडर और टैबलेट दोनों के फार्म में मिलती हैं। इसका असर लेने के 3 से 6 घंटे में शुरू हो जाता है। ड्रग का ‘एमडीएमए’ फार्म इसका शुद्ध रूप है, जो बहुत ही पॉवरफुल होता है। इसको खाने के बाद किसी के अंदर भी एक अलग ताकत पैदा हो जाती है। यह आपको सजग तो करता है और आपको आनन्द का एहसास भी दिलाता है लेकिन आपको मौत की ओर भी ले जाता है।
इसक इस्तेमाल यानी कि अपनी मौत का दावत देना। इस ड्रग को लेने के कारण आप डिहाइड्रेशन और हाईपोथर्मिया का शिकार हो सकते हैं। यह ड्रग साल 1996 से 2012 तक इंग्लैंड और वेल्स में प्रतिबंधित नहीं रहा, जिसका नतीजा यह हुआ कि वहां 557 जानें चली गयीं, जिसके बाद इस ड्रग को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया।