
ईटानगर| भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शुक्रवार को अरुणाचल सरकार का हिस्सा बन गई। पार्टी के वरिष्ठ नेता तामियो तागा ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री पेमा खांडू की कैबिनेट में मंत्री के रूप में शपथ ली। ईटानगर स्थित राजभव के दरबार हॉल में एक भव्य समारोह में राज्पाल वी.शनमुगनाथन ने नए मंत्री को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस समारोह में मुख्यमंत्री व उनकी कैबिनेट के कई मंत्री शरीक हुए।
तागा को मंत्रिमंडल में शामिल करने के लिए राज्य के उद्योग व कपड़ा मंत्री तापांग तालोह को मंत्रिमंडल से हटा दिया गया।
नई दिल्ली के हाल के अपने दौरे के दौरान खांडू ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की थी और विकास के नाते राज्य सरकार में भाजपा को शामिल करने की अपील की थी। भाजपा अकेली ऐसी पार्टी है, जो पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल (पीपीए) सरकार को बाहर से समर्थन कर रही है।
इस साल जुलाई में कांग्रेस द्वारा नबाम तुकी को हटाकर पेमा खांडू को कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) का नेता चुनने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री दोर्जी खांडू के बेटे पेमा खांडू बेहद नाटकीय घटनाक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे।
बेहद नाटकीय घटनाक्रम में सर्वोच्च न्यायालय ने नबाम तुकी के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार को दोबारा सत्ता में बहाल करने का आदेश दिया था। लेकिन कांग्रेस विधायक दल ने बहुमत साबित करने से ठीक पहले तुकी की जगह पेमा खांडू को नेता चुन लिया।
कांग्रेस के बागी गुट के नेता कलिखो पुल ने भी खांडू का समर्थन किया और वापस कांग्रेस में लौट आए। 17 जुलाई को खांडू ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और 20 जुलाई को उन्होंने बहुमत साबित किया।
इसके बाद, 16 सितंबर को खांडू तथा 42 विधायक कांग्रेस छोड़कर पीपीए में शामिल हो गए।