किसिंग और इंटिमेट सीन के साथ बेफिक्रे का ट्रेलर रिलीज़
मुंबई : रणवीर सिंह और वाणी कपूर की फिल्म बेफिक्रे का ट्रेलर सोमवार शाम को एफिल टावर पर रिलीज़ किया गया.
ट्रेलर में रणवीर और वाणी की हॉट केमिस्ट्री देखने को मिल रही है.
ट्रेलर में वाणी और रणवीर प्यार में पागल नहीं बल्कि बेफिक्रे हो गए हैं.
यह ढाई मिनट का ट्रेलर है, जिसमें दोनों को एक के बाद एक धुआंधार किस करते हुए दिखाया गया है.
यह भी पढ़ें; Birthday Special : अमिताभ के बिग बी बनने की पीछे ये थी वजह
इतना ही नहीं बल्कि फिल्म में शामिल इंटिमेट सीन्स को भी इस टेलर का हिस्सा बनाया गया हैं.
वाणी अपने बिकिनी सीन में काफी हॉट नजर आ रही हैं.
यह भी पढ़ें; हिट है कबीर और सलमान की जोड़ी, हमेशा काम करने को तैयार
ख़ास बात यह है कि ट्रेलर में रणवीर ने वाणी के लिए स्ट्रिप किया है.
इस सीन के साथ रणवीर न गर्ल को काफी पीछे छोड़ दिया है.
इसके अलावा भी ट्रेलर में रणवीर ने वाणी के लिए बहुत कुछ किया है.
यह फिल्म नौ दिसंबर को रिलीज़ होगी.
रणवीर ने कहा कि उन्हें सब कुछ सपने सरीखा लग रहा है. उन्होंने कहा, ‘यह बहुत शानदार लग रहा है. मेरी फिल्म का ट्रेलर एफिल टॉवर पर जारी किया जा रहा है और यह आदित्य चोपड़ा की फिल्म है.’
रणवीर ने कहा, ‘जो कुछ हो रहा है मुझे उसपर विश्वास नहीं हो रहा है, फिर से मेरी जिंदगी में ऐसी चीजें हो रही हैं जिन्हें लेकर मुझे भरोसा नहीं हो रहा. इसलिए टि्वटर पर मेरे परिचय में लिखा है कि मैं एक सपना जी रहा हूं.’’
बेफिक्रे का ट्रेलर
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=p7X7mwcEJ-w]