विदेश में नौकरी के नाम पर हो रही थी आईएसआईएस में भर्ती

कोयंबटूर। शुक्रवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) कोयम्बटूर में कन्‍नूर से चार से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार लोगों को शक के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। अब तक गिरफ्तार लोगों की संख्या बढ़कर चौदह हो गयी है। शुक्रवार की रात को एनआईए द्वारा पकड़े गये चारों शख्‍स आईएस के संपर्क में थे।

कोयम्बटूर

इन चारों गिरफ्तार युवकों का नाम पूर्व में गिरफ्तार बशीर की सूची में पाया गया था।

बशीर, तमिलनाडु के रहने वाले छह आईएसआईएस प्रेरित मॉड्यूल में से एक था, जो कथित तौर पर आतंकवादी गतिविधियों के लिए युवकों को देश के बाहर ले करने की साजिश का हिस्सा था।

पकड़े गये युवक बशीर के फेसबुक और टेलीफोन संपर्क सूची में थे और उनके पास से लैपटॉप, मोबाइल फोन और कुछ इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों जब्त किया गया है।

पुलिस ने बताया कि पकउ़े गये युवक जीएम नगर के रहने वाले हैं। बशीर ने उन्‍हें विदेश में आकर्षक नौकरी का लालच दिया था।

 

LIVE TV