शाहिद अफरीदी को विदाई मैच देने की क्‍या जरूरत : आमीर सोहैल

आमीर सोहैलपूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज आमीर सोहैल ने शाहिद अफरीदी के आखिरी मैच देना बेकार बताया है। शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान के लिए पहले काफी अच्छा किया हैं। लेकिन हमे ये देखना होगा, कि शाहिद अफरीदी ने कई बार रिटायरमेंट लेने की घोषणा की हैं।

हर खिलाड़ी को आखिरी मैच सम्मान के साथ खेलने का हक हैं, लेकिन पाकिस्तान में कोई मैच नहीं होता, तो आप अपने घर पर कैसे अपना आखिरी मैच खेलेंगे।

शाहिद अफरीदी अपना आखिरी मैच खेलना चाहते हैं, लेकिन पाकिस्तान से अच्छा PSL में उन्हें आखिरी मैच खेलकर रिटायर होना चाहिए।

शाहिद अफरीदी भले ही अपना आखिरी मैच खेलना चाहते हैं, लेकिन पीसीबी शायद ही उनके लिए कोई मैच का आयोजन करे, और आफरीदी को ऐसी उम्मीद भी नहीं रखनी चाहिए।  उन्‍होंने कहा मुझे लगता हैं, “शाहिद अफरीदी को उनका आखिरी मैच नहीं मिलना चाहिए।”

बाबर आजम पर उन्होंने कहा, “बाबर एक अच्छे खिलाड़ी हैं, लेकिन विराट कोहली से उनकी तुलना करना सहीं नहीं होगा। बाबर के करियर की ये शुरूआत हैं, और मुझे उम्मीद हैं, कि वे आगें अच्छा करेंगे।” उन्होंने आखिर में कहा, “मिकी आर्थर बतौर कोच पाकिस्तानी टीम को मजबूत बनाएंगे।”

आमीर सोहैल ने पाकिस्तान के लिए 47 टेस्ट मैचों में 5 शतक और 13 अर्धशतक की मदद से 2823 रन बनाये है, जिसमे उनका औसत 35।28 का रहा। एकदिवसीय क्रिकेट की बात करें तो, वहा भी उनका रिकॉर्ड अच्छा रहा था 156 मैचों में 5 शतक और 31 अर्धशतक की बदौलत सोहेल ने 4780 रन बनाये है।

आमीर सोहैल और वेंकटेश प्रसाद के बीच वर्ल्डकप मैच के दौरान हुए वाक्य को लोग कभी नहीं भूल सकते, जब आमीर सोहैल ने प्रसाद को बैट से इशारा किया था और अगली ही गेंद पर प्रसाद ने उनकी विकेट लेकर उन्हें चलता किया था और उस मैच में एक मज़बूत स्थिति से पाकिस्तान वो मैच हार गया था।

LIVE TV