केजरीवाल ने भारतीय सेना का किया अपमान, कांग्रेस ने 10 साल की देश में दलाली

सेनानई दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सर्जिकल स्ट्राइक पर लगे आरोपों का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक पार्टियों ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल खड़ा कर सेना और देश का अपमान किया है। राहुल के दलाली वाले बयान पर शाह ने कहा कि दलाली शब्द कांग्रेस को मुबारक हो, बीजेपी जय जवान वाली पार्टी है।

बीजेपी अध्यक्ष ने विपक्ष की पार्टियों पर हमला बोलते हुए कहा कि रक्षा मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्ट्राइक की जानकारी नहीं दी थी। DGMO ने कॉन्फ्रेंस कर सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में बताया था। और अब दूसरी राजनीतिक पार्टियां स्ट्राइक पर सवाल उठाकर DGMO और भारतीन सेना का अपमान कर रही हैं। उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने सबसे पहले सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल खड़े किए जिसके बाद ट्विटर पर #KejriwalStandsWithPakistan ट्रेंड किया।

अमित शाह ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि सेना के खून को राहुल ने दलाली बताया, उनका ये बयान शर्मनाक है। उन्होंने राहुल से पूछा कि बोफोर्स, कोयला, टू-जी में किसने दलाली की ? शाह ने कहा कि राहुल को याद रखना चाहिए कि उनकी पार्टी नें 10 साल तक देश में दलाली की। राहुल आलू की फैक्ट्री पर ध्यान दें।

शाह ने कांग्रेस पार्टी को याद दिलाते हुए कहा कि 1971 की लड़ाई में हमारे नेता ने कोई बयान नहीं दिया, सेना और सरकार का साथ दिया था। उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को झूठा बताया। शाह ने कहा कि अगर सर्जिकल स्ट्राइक नहीं हुआ तो पाक में विशेष सत्र क्यों, इस्लामाबाद में क्यों जमें है नवाज शरीफ?

शाह ने मीडिया की तारीफ करते हुए कहा कि मीडिया ने स्ट्राइक की खबरों को अच्छे से दिखाया जिसकी वजह से सेना का मनोबल बढ़ा, देश का महौल अच्छा बनाने में प्रेस ने योगदान दिया।

 

LIVE TV