बेकाबू बाइक नहर में गिरी, दोनो भाईयों की मौत
एक रिश्तेदार के लगन में शामिल होकर लौट रहा था होमगार्ड व उसका भाई
बिजनौर। देर शाम अपने एक रिश्तेदार के लगन में शामिल होकर नशे की हालत में लौट रहे दो सगे भाई बाइक अनियंत्रित होने के कारण नहर में जा गिरे, दुर्घटना में दोनों की मौत हो गई। मरने वालों में एक होमगार्ड व दूसरा पूर्व प्रधान था। घटना से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
हीमपुर दीपा थाना क्षेत्र के ग्राम खादरपुर निवासी इन्द्रदेव 50वर्ष पुत्र अर्जुन सिंह गांव का पूर्व प्रधान था, उसका छोटा भाई हरपाल उर्फ समरपाल होमगार्ड विभाग में तैनात था, उसकी ड्यूटी चांदपुर में चल रही थी। बुधवार की सुबह दोनों भाई अपने एक रिश्तेदार के लगन में शामिल होने के लिए मण्डावर थाना क्षेत्र के ग्राम ब्रहमपुरी गए थे, जहां से वह शाम लगभग 7 बजे बेगावाला होते हुए बाइक पर घर लौट रहे थे। बाइक को इन्द्रदेव चला रहा था, शराब के नशे में धुत होने के कारण जब वह ग्राम सिरधनी रोड स्थित नहर के मोड़ पर पहुंचे इसी बीच उनकी अनियंत्रित बाइक नहर में गिर गई। दुर्घटना में बाइक सवार दोनों भाई गम्भीर रूप से घायल हो गए। इसी बीच उधर से गुजर रहे कुछ राहगीरों ने घटना की सूचना तत्काल ही पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 एम्बुलेंस की मदद से दोनों भाईयों को फौरन ही जिला अस्पताल पहुंचाया, जहंा से चिकित्सकों ने उन्हें मेरठ के लिए रेफर कर दिया, किन्तु परिजन उन्हें इलाज के लिए मुरादाबाद ले जा रहे थे, इसी बीच रास्ते में दोनों भाईयों ने दम तोड़ दिया। घटना से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे मंे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।