
आगरा। रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने एक बार फिर भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक को पूरी तरह वाजिब ठहराया है। उन्होंने कहा है कि आर्मी ने सर्जिकल स्ट्राइक में 100 फीसदी सफलता हासिल की है। देश की जनता हमारे साथ है। उन्होंने जनता के उत्साह को भी सलाम किया।
भारतीय सेना को सलाम
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने आगरा के जीआईसी मैदान में यह बातें कहीं। पर्रिकर यहां सर्जिकल स्ट्राइक से जुड़े सम्मान समारोह में शरीक होने पहुंचे हैं। दरअसल, सर्जिकल स्ट्राइक के जनसमर्थन के बाद इसके तथ्यों को बताने के लिए बीजेपी यह सभा कर रही है। कार्यक्रम में यूपी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य, सांसद राम शंकर कठेरिया सहित कई बीजेपी नेता मौजूद हैं।
इस मौके पर पर्रिकर ने कहा, ‘सर्जिकल अटैक के बाद आर्मी के रिटायर हो चुके कई लोगों मुझे खत लिखकर कहा है कि जरूरत के वक्त पर वह भी आर्मी को फिर से अपनी सेवाएं दे सकते हैं।’
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि देश में ऐसे लोग भी हैं, जो इंडियन आर्मी के खिलाफ बोलते हैं। लेकिन हमें ऐसे लोगों को किसी तरह का सबूत देने की जरूरत नहीं है।