
नई दिल्ली। लैंड रोवर जगुआर अपनी नई एसयूवी के साथ भारतीय बाजार में उतरने के लिए तैयार है। जगुआर एफ-पेस नाम से नई एसयूवी को 20 अक्टूबर को लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी ने इस एसयूवी को क्रॉसओवर सेग्मेंट के लिए बनाया है। इसमें हल्के वजन वाली डिजाइन का इस्तेमाल किया गया है। इससे पहले कंपनी ने अपनी एक्स-एफ और एक्स-ई कारों को भी इसी तकनीक के तले बनाया था।
कैसा होगा जगुआर एफ-पेस का इंजन
भारत में जगुआर एफ-पेस में दो डीज़ल इंजन में उपलब्ध होगा। 3.0 लीटर वी-6 और 2.0 लीटर चार सिलेंडर इंजन। इन दोनों इंजन को 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस किया गया है। 2.0 लीटर इंजन में 4000 आरपीएम पर 180पीएस की ताकत मिलेगी और 2500 आरपीएम पर 430 एनएम टॉर्क। ये गाड़ी 0-100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार सिर्फ 8.7 सेकेंड में ले लेती है। इसकी टॉप स्पीड 208 किलोमीटर प्रतिघंटे बताई जा रही है।
जगुआर एफ-पेस के आर स्पोर्ट और फस्ट एडीशन वर्जन में इंजन की ताकत को और बढ़ाया गया है। इस वर्जन की कार में 4000 आरपीएम पर 300 पीएस की ताकत मिलेगी और 2000 आरपीएम पर 700 एनएम टॉर्क। नई जगुआर की लम्बाई 4,731 एमएम है, 2,175 एमएम चौड़ाई दी गई है। इस कार की ऊंचाई को 1,651 एमएम रखा गया है। इसका व्हीलबेस 2,874 एमएम है।
कार के अंदर 12.3 इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक लेज़र HUD और एक 10.2 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10 कलर एंबिएंट लाइटिंग, 4 ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल लगा है। इसके अलावा कार में एक कनेक्टिविटी ऑप्शन दिया गया है जिसमें स्मार्टफोन ऐप के ज़रिए कार के इंजन और एसी को स्टार्ट किया जा सकता है। कार की कीमत 70 लाख तक हो सकती है।