शाहरुख़ की इतनी गन्दी तुलना करने पर फंस गयी ये एक्ट्रेस
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया अब उन एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार हो गईं हैं, जिनका खुद का ‘टॉक शो’ है। करण जौहर और सिमी ग्रेवाल के बाद अब नेहा ‘saavn’ ऐप पर #No Filter Neha लेकर आ रही हैं।
नेहा इस शो पर आए सेलेब्स से उनकी उन पर्सनल लाइफ के बारे में ऐसे चीज़ें पूछेंगी जो उन्होंने मीडिया में शेयर नहीं की हो।
नेहा ने इस शो के लिए दिए इंटरव्यू में कहा है कि मार्केट पर अगर कुछ बिकता है तो वह शाहरुख खान और सिर्फ सेक्स है।
शाहरुख़ खान की तुलना
जी हां, नेहा से एक इंटरव्यू के दौरान शो को लेकर कई सारी बातें पूछी गयीं और उन्होंने बड़े ही मज़े से जवाब भी दिए। उन्होंने कहा कि उनके शो पर आए सेलेब्स भी उनके शो की तारीफ करते हुए नहीं थकेंगे।
नेहा से जब पूछा गया कि आखिर करण ने ऐसा क्यों कहा कि उनका कोई भी बॉडी पार्ट उन्हें आकर्षित नहीं करता है। इसपर नेहा ने कहा कि उन्होंने करण से तीन बार अलग-अलग जगह मज़ाक में शादी करने के लिए कहा था और हर बार उन्होंने मना कर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि वह पहले शख्स हैं, जिनको प्रपोज़ किया है।
नेहा के अनुसार, सेलेब्स वीडियो मीडियम पर उतना खुलकर नहीं बोलते हैं। इसलिए उन्होंने अपने शो के लिए ऑडियो प्लेटफार्म चुना है। नेहा ने बताया कि ‘saavn’ 20 देशों में आता हैं, जिसकी वजह से उनकी पहुँच लोगों तक ज्यादा रहेगी।
आपको बता दें कि नेहा भारत में ‘पाकिस्तानी कलाकारों’ के बैन पर मचे बवाल को लेकर कुछ भी नहीं कहा था। उन्होंने कहा कि वह इस बारे में कुछ नहीं बोलना चाहती हैं। एक सवाल पर नेहा ने कहा कि वह बॉलीवुड के तीनों खान को एक साथ फिल्म में देखना चाहेंगी।