जी20 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी की गर्मजोशी भरी डिप्लोमेसी: मेलोनी संग ठहाके, लूला को गले लगाया, वैश्विक विकास के नए मानक गढ़ने का आह्वान

जोहानिसबर्ग में अफ्रीकी धरती पर पहली बार हो रहे जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कई विश्व नेताओं के साथ हल्की-फुल्की और गहन बातचीत की, जो उनकी अनोखी डिप्लोमेसी का नया अंदाज बनी।

इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ उनकी मुलाकात में दोनों नेता हंसते-मुस्कुराते, हाथ मिलाते और नमस्ते कहते नजर आए। बहुपक्षीय चर्चाओं के बीच भारत-इटली के मजबूत रिश्तों पर संतोष जताते हुए उन्होंने रक्षा, सुरक्षा, व्यापार, प्रौद्योगिकी और स्वच्छ ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया।

इसके अलावा पीएम मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा के साथ भी गर्मजोशी भरी मुलाकात की, जिसमें उन्होंने लूला को गले लगाया और राष्ट्रपति ने पीएम की पीठ थपथपाई। शिखर सम्मेलन के पहले दिन पीएम मोदी कई देशों के नेताओं से मिले और वैश्विक मंच पर भारत की प्राथमिकताओं को रेखांकित किया।

‘सबको साथ लेकर समावेशी और टिकाऊ आर्थिक विकास’ विषय पर बोलते हुए पीएम मोदी ने वैश्विक विकास के पैमानों को नए सिरे से परिभाषित करने की जरूरत बताई। उन्होंने कहा कि जी20 ने दुनिया की अर्थव्यवस्थाओं को दिशा दी है, लेकिन मौजूदा मॉडल ने बड़ी आबादी को संसाधनों से वंचित रखा और प्रकृति के अंधाधुंध दोहन को बढ़ावा दिया, जिसका सबसे ज्यादा असर अफ्रीकी देशों पर पड़ा है। उन्होंने ज्ञान भंडार, ड्रग-आतंक नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई और जी20-अफ्रीका स्किल्स मल्टीप्लायर पहल जैसे नए प्रस्ताव रखे, जो समावेशी विकास और वैश्विक सहयोग पर केंद्रित हैं।

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज के साथ द्विपक्षीय बैठक में रक्षा, सुरक्षा, आवश्यक खनिजों, कारोबार और निवेश पर सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई। लोगों के बीच रिश्तों की प्रगति की समीक्षा करते हुए दोनों ने वैश्विक आतंकवाद के खिलाफ एकजुट लड़ाई की प्रतिबद्धता जताई।

अल्बनीज ने दिल्ली धमाकों और सऊदी अरब के मक्का बस हादसे में भारतीयों की मौत पर संवेदना व्यक्त की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि व्यापक रणनीतिक साझेदारी के पांच साल पूरे होने पर संबंधों की गहराई पर संतोष हुआ।

पीएम मोदी ने मीडिया और टेक्नोलॉजी समूह नैस्पर्स के चेयरमैन कूस बेकर से भी मुलाकात की। बेकर ने कहा कि पीएम मोदी की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और अर्थव्यवस्था पर गहन जानकारी उन्हें हैरान करती है। उन्होंने फरवरी में प्रस्तावित बड़ी एआई कॉन्फ्रेंस और भारत में निवेश पर चर्चा का जिक्र किया। पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलिया, कनाडा के साथ त्रिपक्षीय तकनीकी साझेदारी की भी घोषणा की।

LIVE TV