ह्युंडई ने पेरिस मोटर शो में लॉन्च की नई ग्रैंड आई-10, जानें खूबियां

पेरिस मोटर शोपेरिस। ह्युंडई नें पेरिस मोटर शो 2016 में अपनी हैशबैक कार ग्रैंड आई-10 का नया वर्जन दुनिया के सामने पेश किया। इस साल के अंत तक इस कार को यूरोप के बाजार में उतार दिया जाएगा। भारत में इसको अगले साल की शुरूवात में लॉन्च किया जाएगा। नई ग्रैंड आई-10 को स्टाइलिश बनाया गया है और ये पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा मॉडर्न नज़र आती है।

नए लुक का दम है दमदार

नई ग्रैंड आई-10 में कई बदलाव किए गए हैं। इस कार को बिल्कुल नया लुक दिया गया है। कार में मस्कूयलर बोनट, नया फ्रंट ग्रिल और नया राउंड एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट लगाया गया है। इसके अलावा राउंड फॉग लैंप भी लगाए गए हैं। कार की साइड प्रोफाइल पर नज़र डालें तो नया स्टाइलिश ओआरवीएम, नया स्पोर्टी 14-इंच एलॉय व्हील नज़र आता है।

पेरिस मोटर शोरियर सेक्शन में भी नया स्टाइलिश बंपर और राउंड रियर फॉग लैंप लगाया गया है। इसके अलावा नया टेललैंप, नया हैच डोर और नए स्पवॉयलर भी लगाए गए हैं। ग्रैंड आई10 के यूरोपियन मॉडल में दो इंजन ऑप्शन दिया गया है जिसमें एक 1.0-लीटर और एक 1.25-लीटर इंजन शामिल है। इन दोनों इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 4-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।

कार की इंटीरियर पर नज़र डालें तो ग्रैंड आई10 फेसलिफ्ट में अपडेटेड डुअल टोन केबिन और रेड-ब्लैक केबिन पैनल और सीट लगाए गए हैं। ग्राहकों को ब्लू और ब्लैक इंटीरियर चुनने का ऑप्शन दिया जाएगा। इस कार में 7-इंच टचस्क्रीन नेविगेशन सिस्टम, एप्पल कार प्ले व एंड्रॉयड ऑटो इंटिग्रेशन, ऑटोमेटिक एयर कंडिशनिंग, हीटेड स्टीयरिंग व्हील और फ्रंट सीट वार्मर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

बताया जा रहा है कि ह्युंडई अगले साल जनवरी में इस कार को भारत में लॉन्च कर सकती है। कंपनी की इस कार की टक्कर मारूति की बलेनो से होगी। इस कार की कीमत जानने के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना होगा।

 

 

LIVE TV