प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में महाकुंभ मेले पर बोलते हुए कहा कि करोड़ों लोगों की बदौलत यह भव्य आयोजन सफलतापूर्वक आयोजित हुआ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में महाकुंभ मेले पर बोलते हुए कहा कि करोड़ों लोगों की बदौलत 45 दिनों तक चलने वाला यह भव्य आयोजन सफलतापूर्वक आयोजित हो सका है और उन्होंने कहा कि यह ‘सबका प्रयास’ का बेहतरीन उदाहरण है। उन्होंने सदन में कहा, “मैं प्रयागराज के महाकुंभ पर बोलने के लिए यहां खड़ा हूं। मैं करोड़ों देशवासियों को बधाई देता हूं जिनकी वजह से महाकुंभ का सफलतापूर्वक आयोजन हो सका। महाकुंभ की सफलता में कई लोगों ने योगदान दिया…मैं भारत, यूपी और प्रयागराज के लोगों को धन्यवाद देता हूं।