बाबा सिद्दीकी मर्डर- मुंबई पुलिस ने बहराइच से दो लोगों को हिरासत में लिया

बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में मुंबई पुलिस ने बहराइच से दो और लोगों को हिरासत में लिया है.

उत्तर प्रदेश के बहराइच से दो संदिग्धों को मुंबई क्राइम ब्रांच पुलिस ने बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के प्रकरण में हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए लोगों में से एक की पहचान हरीश कुमार बालकराम (23 वर्षीय) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, हरीश की महाराष्ट्र के पुणे में स्क्रैप की दुकान थी और बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में गिरफ्तार धर्मराज कश्यप और फरार आरोपी शिवकुमार, हरीश की दुकान पर ही काम करते थे।

मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने बहराइच के गंडारा इलाक़े में छापेमारी की, जिसके बाद दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. हरीश ने इस वारदात को अंजाम देने से कुछ दिन पहले शिवप्रसाद और धर्मराज को नया मोबाइल खरीद कर दिया था बताया जा रहा है कि हरीश को भी इस बाबा सिद्दीकी की हत्या किए जाने की पूरी जानकारी थी. दोनों संदिग्ध हत्या के मुख्य आरोपी धर्मराज कश्यप के रिश्तेदार है।

बाबा सिद्दीकी को विजयादशमी के अवसर पर बांद्रा में दफ्तर के बाहर ही गोलियां मार दी गई थीं. लोग पटाखे फोड़ रहे थे. रात 9 बजकर 15 मिनट से लेकर 9 बजकर 20 मिनट के बीच बाबा सिद्दीकी अपने बेटे के दफ्तर से निकले. इसी दौरान बाबा सिद्दीकी पर फायरिंग की गई. मुंह पर रूमाल बांधकर तीन लोग अचानक गाड़ी से उतरे और बाबा सिद्दीकी पर छह राउंड फायरिंग की. इनमें से तीन गोलियां बाबा सिद्दीकी को लगी. उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

LIVE TV